One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत की नई एयरलाइन, यूएस में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास, नगर वन योजना आदि को शामिल किया गया है.
1. भारत की नई एयरलाइन कौन सी है जिसे विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिली है- शंख एयर
2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया- जयपुर
3. 24 सितंबर, 2024 को एशियन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (ASOSAI) की 16वीं असेंबली का उद्घाटन किसने किया- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
4. हाल ही में यूएस की राष्ट्रीय क्रिकेट लीग का आयुक्त किसे बनाया गया- हारून लोर्गट
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 24 Sept 2024
5. हाल ही में खबरों में रही नगर वन योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
6. भारत ने हाल ही में किन दो अमेरिकी शहरों में नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है- बोस्टन और लॉस एंजिल्स
7. उत्तर प्रदेश की पहली अनुसूचित एयरलाइन कौन सी है, जिसे विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी- शंख एयर
8. सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस मामले में जय अनमोल अंबानी पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया- 1 करोड़
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन कौन सी है, जिसे विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी? जानें
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें सभी नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation