One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें पंजाब नेशनल बैंक, डीएमडीके के संस्थापक का निधन, 'अयोध्या धाम' रेलवे स्टेशन आदि को सम्मलित किया गया है.
1. इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने रेलवे स्टेशन 'अयोध्या जंक्शन' का नाम बदलकर क्या रखा है- 'अयोध्या धाम'
2. पंजाब नेशनल बैंक ने क्यूआईपी या एफपीओ के जरिए कितने करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 7,500 करोड़
3. किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जायेगा- असम
4. 'देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम' (डीएमडीके) के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया- विजयकांत
इसे भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 28 दिसंबर 2023
5. एलआईसी ने हाल ही में किसे चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है- एस सुंदर कृष्णन
6. कोटक महिंद्रा बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- सीएस राजन
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल किस देश के साथ 'प्रवासन और आवाजाही' समझौते को मंजूरी दी है- इटली
8. असम में कार्बी युवा महोत्सव 2024 के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन कौन करेगा- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
यह भी देखें:
साल 2023 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये गए क्रिकेटर कौन है? देखें पूरी लिस्ट
साल 2023-24 में विभिन्न ग्लोबल सूचकांकों में भारत की रैंक क्या है? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation