One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में "वन हर्ब, वन स्टैंडर्ड", राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल, अंतरराष्ट्रीय व्हेल शार्क दिवस और पुस्तक-'द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी: हाउ नरेंद्र मोदी ट्रांसफॉर्म द पार्टी' आदि को सम्मिलित किया गया है.
1. आयुष मंत्रालय ने "वन हर्ब, वन स्टैंडर्ड" हासिल करने के लिए हाल ही में किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है- इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (Indian Pharmacopoeia Commission)
2. पुस्तक 'द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी: हाउ नरेंद्र मोदी ट्रांसफॉर्म द पार्टी' के लेखक कौन है- अजय सिंह
3. हाल ही में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल किस राज्य में शुरू किया गया है- राजस्थान
4. 'भारत@100 के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप' हाल ही में नई दिल्ली में किसके द्वारा जारी किया गया- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM)
5. जम्मू और कश्मीर के कटरा में इंटर मॉडल स्टेशन विकसित करने के लिए, कटरा विकास प्राधिकरण ने किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है- नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड
6. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में किसे अपना जैवलिन दान किया है, जिससे उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था- ओलंपिक संग्रहालय
7. G20 के चौथे शिक्षा कार्य समूह और शिक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी- बाली (इंडोनेशिया)
8. व्हेल शार्क के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, अंतरराष्ट्रीय व्हेल शार्क दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 30 अगस्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation