Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से झारखंड बजट, ऑक्सफैम रिपोर्ट शामिल है.
बजट 2018-19: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वार्षिक बजट पेश किया
बजट 2018-19: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सदन में 23 जनवरी 2018 को वित्त वर्ष 2018-19 का वार्षिक बजट पेश कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कुल 80,200 करोड़ का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री के रूप में रघुवर दास का यह लगातार चौथा बजट है. यह झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. यह बजट महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है. वहीं कौशल विकास, बिजली, पानी, सड़क पर जोर दिया गया है. गांवों में पार्क और जिलों में मेगा स्किल सेंटर खुलने की भी घोषणा की गई है.
भारत की 1% अमीर आबादी के पास देश की 73% संपत्ति: ऑक्सफैम रिपोर्ट
इंटरनैशनल राइट्स ग्रुप ऑक्सफैम की ओर 22 जनवरी 2018 को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों में आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश की 73 प्रतिशत संपत्ति पर महज 1 प्रतिशत अमीर लोग काबिज हैं. ऑक्सफैम की इस रिपोर्ट का नाम 'रिवॉर्ड वर्क, नॉट वेल्थ' है. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक से पूर्व जारी इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में पता चला है कि यह आंकड़ा सबसे गरीब भारतीयों का है जो देश की कुल आबादी का आधा है.
फिल्म फेयर अवार्ड्स 2018 की विस्तृत सूची
इस वर्ष के फिल्मफेयर अवार्ड्स की 20 जनवरी 2018 को घोषणा की गई. इस अवसर पर जारी सूची में इस बार बड़े सितारों के नाम नदारद दिखे जिसके चलते फिल्मफेयर के निष्पक्ष होने की भी बात कही गई. वर्ष 2017 में विषय प्रधान फिल्मों का बोलबाला रहा और फिल्मफेयर की विजेताओं की सूची, इस बात की पुष्टि करती है कि यह फ़िल्में एवं कलाकार इस पुरस्कार के हक़दार थे. इस बार फिल्म फेयर में इरफान खान ने 'हिंदी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. वहीं फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुना गया.
जाति जन्म से तय होती है, शादी से बदल नहीं जाती: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 18 जनवरी 2018 को एक सुनवाई के दौरान कहा कि किसी व्यक्ति की जाति अपरिवर्तनीय है और शादी के बाद भी इसे बदला नहीं जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने यह बात एक महिला की नियुक्ति को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान कही, जिसने अनुसूचित जाति (एससी) के व्यक्ति से शादी कर 21 साल पहले केंद्रीय विद्यालय में आरक्षण का लाभ उठाकर शिक्षिका की नौकरी प्राप्त की थी.
स्मार्ट स्टार रेटिंग पहल की शुरुआत की गयी
कचरा मुक्त शहरों के लिए शहरी स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्मार्ट स्टार रेटिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने गोवा में 'कचरा मुक्त शहरों के लिए स्मार्ट स्टार रेटिंग के लिए प्रोटोकॉल' जारी किया. स्मार्ट स्टार रेटिंग पहल को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत विकसित किया गया है. इसमें शहरों को 7-स्टार रेटिंग प्रणाली पर निर्धारित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation