Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त सैन्याभ्यास, ग्रैमी अवार्ड्स 2018 शामिल है.
भारत रहने के लिए दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश: सर्वे
दुनिया में रहने के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश है. हाल में 112 देशों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण में इस मामले में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका रहा है. यह सर्वेक्षण गो बैंकिंग रेट्स ने किया है. उसने देशों की रैंकिंग चार प्रमुख मानकों पर तय की है. इसके लिए उसने नमबियो द्वारा ऑनलाइन जुटाए गए आंकड़ों का आकलन किया.
भारत और वियतनाम की सेनाओं ने पहला संयुक्त सैन्याभ्यास किया
भारत और वियतनाम की सेनाओं ने 29 जनवरी 2018 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में संयुक्त सैन्याभ्यास में हिस्सा लिया. यह संयुक्त सैन्याभ्यास छह दिनों तक चलेगा. इस अभ्यास को ‘विनबैक्स’ नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने वियतनाम के समकक्ष के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग का मुद्दा प्रमुखता से उठा था.
ग्रैमी अवार्ड्स 2018: ब्रूनो मार्स ने जीता एल्बम ऑफ़ द इयर ख़िताब
अमेरिका के न्यूयॉर्क में 29 जनवरी 2018 को 60वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में गायक ब्रूनो मार्स के एकल गीत 'दैट्स वाट आई लाइक' को सॉन्ग ऑफ द ईयर का ख़िताब मिला. ब्रूनो मार्स को पांच शीर्ष ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिसमें ’24के मैजिक’ को एल्बम ऑफ़ द इयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. मार्स ने यह पुरस्कार जे-जी के एलबम ‘4:44’ , लॉर्ड्स के‘ मेलोड्रामा’ केंड्रिक लमार ‘डैम’ और चाइल्डिश गैम्बिनो के ‘अवेकेन, माय लव!’ को पीछे छोड़कर जीता है.
भारत सरकार ने Li-Fi तकनीक का परीक्षण किया, एक सेकेंड में 10 जीबी डाटा ट्रान्सफर संभव
सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में लाई-फाई (Li-Fi) नामक तकनीक का सफल परीक्षण किया है. इस तकनीक में एलईडी बल्ब द्वारा इंटरनेट चलाया जा सकता है तथा हेवी डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है. भारत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरंभ की जा रही लाई-फाई (Li-Fi) तकनीक को भारत की भविष्य की योजनाओं के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा की गयी खोज नासा के अंतरिक्ष यानों में शामिल होगी
विश्वभर में अन्तरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में भारत तेजी से अपनी पहचान कायम कर रहा है. हाल ही में राजस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित थर्मल स्प्रे कोटिंग तकनीक में नासा के वैज्ञानिकों ने रुचि जाहिर की है तथा इसे अंतरिक्ष यानों का भविष्य बताया है. राजस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित की गई स्पेसक्राफ्ट के गैस टरबाइन इंजन में इस्तेमाल होने वाली थर्मल स्प्रे कोटिंग तकनीक में कुछ सुधार किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation