Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय पोषण मिशन और भारत-पाकिस्तान शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से राष्ट्रीय पोषण मिशन आरंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझूनू जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की. राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सभी बच्चों को उचित पोषण मिलना सुनिश्चित किया जायेगा.
राष्ट्रीय पोषण मिशन एक शीर्षस्थ निकाय के रूप में मंत्रालयों के पोषण संबंधी हस्तक्षेपों की निगरानी, पर्यवेक्षण, लक्ष्य निर्धारित करने तथा मार्गदर्शन करेगा. यह कार्यक्रम लक्ष्यों के माध्यम से ठिगनेपन, अल्प पोषाहार, रक्त की कमी तथा जन्म के समय बच्चे के वजन कम होने के स्तर में कमी के उपाय करेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला कैदियों के साथ ही 18 वर्ष से कम आयु और 60 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों की रिहाई करने की बात पर सहमति बनी हैं. उन्हें स्वदेश भेजने के साथ ही संयुक्त न्यायिक कमेटी के दौरे के बहाल करने के मानवीय प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है.
दोनों देशो के विदेश मंत्रालयों की तरफ से इस बारे में सूचना देकर यह आस जगाई गई कि भारत और पाकिस्तान के बीच तमाम मतभेदों को दूर करने के लिए समग्र वार्ता का दौर भी शुरू हो सकता है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: भारत का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन
महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय में मध्य रेलवे के माटुंगा रेलवे स्टेशन ने जुलाई 2017 में नई मिसाल कायम की है. यह देश का पहला महिला स्टेशन है जहां केवल महिला कर्मचारी ही तैनात हैं. और इसके लिए माटुंगा का नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स 2018 में दर्ज कर लिया गया है.
माटुंगा की स्टेशन प्रबंधक ममता कुलकर्णी हैं जिनकी देखरेख में यहां महिलाएं ऑन ड्यूटी तैनात हैं. सरकार द्वारा इस स्टेशन को एक प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो कई अन्य स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जा सकता है.
भारत में महिलाएं पुरुषों की तुलना में 20% कम सैलरी पाती हैं: रिपोर्ट
हाल ही में जारी किये गये मॉन्स्टर सैलरी इंडेक्स में यह बताया गया कि भारत में कामकाजी महिलायें पुरुषों की तुलना में 20 प्रतिशत कम वेतन प्राप्त करती हैं. मॉन्स्टर डॉट कॉम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पूर्व 07 मार्च 2018 को यह सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की.
मॉन्स्टर पिछले कुछ वर्षों से भारत में कार्यरत लोगों पर सर्वेक्षण करता रहा है जिससे प्राप्त आंकड़ों के आधार पर देश में विद्यमान कामकाजी प्रवृत्ति का पता लगता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 मार्च 2018 को भारत और फ्रांस के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है.
यह समझौता दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने, छात्रों, शिक्षाविदों, अनुसंधानकर्ताओं और कौशल प्राप्त व्यावसायियों की आवाजाही बढ़ाने तथा दोनों पक्षों के बीच अवैध प्रवासन तथा मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation