Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व आर्थिक मंच और फीफा रैंकिंग शामिल है.
ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 78वें स्थान पर
भारत को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स) की 114 देशों की सूची में 78 वां स्थान मिला है. इस सूची में स्वीडन को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है.
‘फोस्टरिंग इफेक्टिव एनर्जी ट्रांजिशन' रिपोर्ट के अनुसार, इस सूचकांक में देशों को इस आधार पर स्थान दिया गया है कि वे किस तरह से ऊर्जा सुरक्षा का संतुलन बनाने में सक्षम हैं और किस हद तक पर्यावरण संरक्षण एवं किफायती पहुंच बना पा रहे हैं.
फीफा रैंकिंग में भारत 99वें स्थान पर
फीफा द्वारा 15 मार्च 2018 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 99वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले एक साल में दूसरा मौका है, जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहा.
भारतीय टीम पिछले महीने तक 102वें स्थान पर था, लेकिन छह अंक हासिल करने से टीम को रैंकिंग में फायदा मिला. भारत के अब कुल 339 अंक हैं.
हरियाणा में 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी की सजा
हरियाणा विधानसभा ने 15 मार्च 2018 को सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसके तहत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान है.
इस विधेयक को बजट सत्र के अंतिम दिन पारित किया गया. विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया. राज्य में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को देखते हुए यह विधेयक पारित किया गया.
भारत में GST बेहद जटिल, इकॉनमी के लिए चुनौती: विश्व बैंक रिपोर्ट
विश्व बैंक द्वारा 14 मार्च 2018 को इंडिया डेवलपमेंट अपडेट छमाही रिपोर्ट में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जीएसटी बहुत ज्यादा जटिल है.
विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 115 देशों की तुलना में भारत में टैक्स रेट दूसरा सबसे ज्यादा है. 1 जुलाई 2017 को लागू किए गए जीएसटी में 5 टैक्स स्लैब हैं. कई सामान और सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर भी रखा गया है.
विश्व के सबसे सस्ते शहरों की सूची में दिल्ली 10वें स्थान पर
इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) के वर्ल्ड वाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2018 सर्वे के तहत विश्व के सबसे सस्ते एवं सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की गई. टॉप 10 सस्ते शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं.
वर्ष 2018 की इस सर्वे लिस्ट में बेंगलुरु, चेन्नई और नई दिल्ली सस्ते शहरों में शामिल हैं. वहीं दुनिया का सबसे महंगा शहर सिंगापुर और सबसे सस्ता शहर दमिश्क है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation