करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व कपास दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation cess) से प्राप्त जितने करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा-20,000 करोड़ रुपये
• हाल ही में जिस देश ने ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत
• भारत वर्तमान में जिस देश के साथ हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता कर रहा है- रूस
• विश्व कपास दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 अक्टूबर
• केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर देश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जितने दिन के अभियान का शुभारंभ किया है-100 दिन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में एसबीआई का चैयरमैन जिसे नियुक्त किया है- दिनेश कुमार खारा
• 2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से जिन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है- रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेनजेल और आंद्रे गेज
• अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (अदिया), रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए जितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी-5,512.50 करोड़ रुपये
• जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की- गुजरात
• भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से एक वर्ष में जितने बार फिटनेस टेस्ट- कराने को कहा है- दो बार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation