करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर यह टीम 121 रेटिंग अंको के साथ प्रथम स्थान पर है- भारत
• बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में जिसे नियुक्त किया है- रमेश पोवार
• अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) जिस दिन मनाया जाता है-15 मई
• संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जाने माने जिस ब्रिटिश राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया है- मार्टिन ग्रिफिथ्स
• भारतीय मूल की जिस वैश्विक पोषण विशेषज्ञ, डॉक्टर को वर्ष 2021 का "विश्व खाद्य पुरस्कार" मिला है- डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड
• नोमुरा ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के जीडीपी विकास अनुमान को 12.6 प्रतिशत के पिछले अनुमान से घटाकर जितने प्रतिशत तक कर दिया है-10.8 प्रतिशत
• भारत और जिस देश की नौसेना ने हाल ही में दक्षिण अरब सागर में ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (पैसेक्स) का आयोजन किया- इंडोनेशिया
• हाल ही में जिसे नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- केपी शर्मा ओली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation