जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें भारतीय क्रिकेटर, एक्सप्रेसवे परियोजना, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• पाकिस्तान ने अधिकृत कश्मीर के जिस स्थान को पांचवा सूबा घोषित करने का फैसला किया- गिलगिट-बाल्टिस्तान
• जिस विधेयक में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु या अपंगता या औद्योगिक दुर्घटना से घायल होने या उससे अन्य बीमारियों की स्थिति में कर्मचारी और उसके आश्रित को मुआवजा देने का प्रावधान किया गया- कर्मचारी मुआवजा संशोधन विधेयक 2016
• वित्त अधिनियम 2017 के माध्यम से सरकार ने जितने लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया- दो लाख
• जिन तीन देशों ने सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग की- अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस
• उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जिस परियोजना में धन के कथित दुरुपयोग की जांच हेतु उच्च स्तरीय न्यायिक समिति गठित की- गोमती नदी तट विकास परियोजना
• उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों के फसली ऋण माफ करने के फैसले के कार्यान्वयन हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया- छह
• केंद्र सरकार ने रेल की परफॉर्मेंस और निजी निवेश को बढ़ावा देने हेतु अथॉरिटी का गठन किया, उसका नाम- रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी
• वह भारतीय क्रिकेटर जिसको वर्ष 2016 के लिए ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ इयर’ के खिताब से नवाजा गया- विराट कोहली
• तेल कंपनी गल्फ ऑयल इंडिया द्वारा जिस खिलाड़ी को एक दिन का सीईओ नियुक्त किया गया- एमएस धोनी
• केंद्र ने जिस क्षेत्र हेतु 40,000 करोड़ रुपए की एक्सप्रेसवे परियोजना की घोषणा की है- पूर्वोत्तर
• वह राज्य जिसके सभी मंदिरों में प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दी गयी है- आंध्र प्रदेश
• वाडा की डोप पॉजिटिव खिलाड़ियों की रिपोर्ट में भारत एक बार फिर से जिस स्थान पर रहा है- तीसरे
• वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष को आर्थिक मदद बंद करने का निर्णय लिया है- अमेरिका
• राष्ट्रीय समुद्री दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 5 अप्रैल
• फीफा ने जिस देश के पूर्व एफए अध्यक्ष ब्रायन जिमेनेज को आजीवन प्रतिबंधित किया है- ग्वाटेमाला
Comments
All Comments (0)
Join the conversation