जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• फीफा द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में जिस देश की फुटबॉल टीम पहले स्थान पर पहुँच गयी है-बेल्जियम
• जीएसटी परिषद् ने हाल ही में टीवी स्क्रीन, सिनेमा के टिकट और पावर बैंक सहित विभिन्न प्रकार की जितने वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कमी की घोषणा की-23
• भारत ने ओडिशा तट से 23 दिसंबर 2018 को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली जिस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया- अग्नि-4
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस उप-रक्षा मंत्री को देश का कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया है- पैट्रिक शनहान
• ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाज़ार पूंजीकरण के मामले में जर्मनी को पछाड़कर जो देश दुनिया का 7वां सबसे बड़ा शेयर बाज़ार बन गया है- भारत
• आरबीआई ने विलफुल डिफॉल्टरों (जानबूझकर कर्ज़ नहीं चुकाने वालों) और कर्ज़दारों के बारे में जानकारी देने को लेकर 'पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री' (पीसीआर) बनाने के लिए टीसीएस और विप्रो समेत जितने आईटी कंपनियों का चयन किया है-6
• भारत और जापान के बीच हुए समझौते के तहत जापान जितने विकास परियोजनाओं के लिए भारत को करीब 6668.46 करोड़ रुपये का कर्ज़ देगा- तीन
• केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में जितने रुपये का सिक्का जारी किया-100 रुपये
• भारत और जिस देश के बीच ‘हैण्ड इन हैण्ड’ युद्ध अभ्यास का समापन 23 दिसंबर 2018 को हुआ- चीन
• वह देश जिसने हाल ही में स्पेस-बेस्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए अपना पहला संचार उपग्रह लांच किया- चीन
• भारत की जिसने साइकिल से विश्व का चक्कर लगाने वाली सबसे तेज़ एशियाई महिला बन गयी हैं- वेदांगी कुलकर्णी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस आईआईटी का उद्घाटन किया- आईआईटी भुवनेश्वर
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
यह भी पढ़ें: 64वीं BPSC Prelims परीक्षा 2018 में पूछे गये करेंट अफेयर्स प्रश्न (उत्तर सहित)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation