जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स मंत्रिमंडल में फेरबदल, येरुशलम आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल के तहत किसे अस्थायी रूप से वित्त मंत्री बनाया गया है?
a. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
b. राजनाथ सिंह
c. प्रकाश जावेडकर
d. पीयूष गोयल
2. हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल में स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार लेकर किसे इसका स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है?
a. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
b. अरुण जेटली
c. एसएस अहलूवालिया
d. उमा भारती
3. हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल में एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर उन्हें कौन सा विभाग दिया गया?
a. इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी विभाग
b. कपड़ा मंत्रालय
c. भारी उद्योग मंत्रालय
d. जहाजरानी विभाग
4. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितनी मंडियों को ई-नैम से जोड़ने की घोषणा की?
a. 150
b. 200
c. 250
d. 300
5. साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट, 2017-18 के अनुसार किस देश में सबसे अधिक इन्टरनेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया?
a. पाकिस्तान
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. म्यांमार
6. अमेरिका ने तेल अवीव से हटाकर निम्नलिखित में से किस स्थान पर दूतावास आरंभ किया?
a. येरुशलम
b. गाज़ा
c. बगदाद
d. करजई
7. आरबीआई ने किस बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकारने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. इलाहाबाद बैंक
b. भारतीय स्टेट बैंक
c. ऐक्सिस बैंक
d. बैंक ऑफ बड़ौदा
8. केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने 14 मई 2018 को किस राज्य में महिलाओं द्वारा संचालित देश के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत की?
a. बिहार
b. झारखंड
c. पंजाब
d. हरियाणा
9. जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में मार्च महीने में सुस्ती रहने के बावजूद 2018 जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
a. 7.7%
b. 5.7%
c. 7.9%
d. 6.7%
10. किस भारतीय निशानेबाज़ ने जर्मनी में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन ऑफ हैनओवर में फाइनल मुकाबले में टाईब्रेकर में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
a. अंकुर मित्तल
b. हिना सिद्धू
c. अभिनव बिंद्रा
d. रवि कुमार
11. आरबीआई ने एक आरटीआई के तहत किस बैंक के घोटाले से जुड़ी निरीक्षण रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है?
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. ऐक्सिस बैंक
c. बैंक ऑफ बड़ौदा
d. पंजाब नैशनल बैंक
12. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 मई 2018 को आईपीएल-11 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स द्वारा धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है?
a. 12 लाख रुपये
b. 10 लाख रुपये
c. 22 लाख रुपये
d. 02 लाख रुपये
उत्तर:
1. d. पीयूष गोयल
विवरण: अरूण जेटली के स्वस्थ होने तक वित्त और कारपोरेट मामलों का प्रभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल को सौंपा गया है.
2. a. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
विवरण: स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को इसका स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है.
3. a. इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी विभाग
विवरण: एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है.
4. b. 200
विवरण: भारत सरकार देश की 200 अन्य थोक मंडियों को ई-नैम में शामिल करने की योजना पर कार्य कर रही है.
5. c. भारत
विवरण: यूनेस्को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट की साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट के अनुसार मई 2017 से अप्रैल 2018 के बीच इंटरनेट बंद होने की कम से कम 97 घटनाएं हुईं जिसमें अकेले भारत में ऐसे 82 मामले सामने आए.
6. a. येरुशलम
विवरण: अमेरिका ने पूर्व घोषणा के अनुसार इज़राइल में अपना दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित किया.
7. a. इलाहाबाद बैंक
विवरण: आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकारने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
8. c. पंजाब
विवरण: केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने 14 मई 2018 को पंजाब के फगवाड़ा में महिलाओं द्वारा संचालित देश के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत की.
9. a. 7.7%
विवरण: जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में मार्च महीने में सुस्ती रहने के बावजूद 2018 जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर 7.7% रहने का अनुमान है.
10. b. हिना सिद्धू
विवरण: जर्मनी में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन ऑफ हैनओवर में भारतीय निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने फाइनल मुकाबले में टाईब्रेकर में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है.
11. d. पंजाब नैशनल बैंक
विवरण: आरबीआई ने एक आरटीआई के तहत पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़ी निरीक्षण रिपोर्टों को साझा करने से इनकार कर दिया है.
12. a. 12 लाख रुपये
विवरण: मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को आईपीएल-11 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स द्वारा धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation