जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीबों और निराश्रितों के लिये रियायती पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने हेतु ‘माँ’ कैंटीन का शुभारंभ किया है?
a. पश्चिम बंगाल
b. बिहार
c. झारखंड
d. उत्तर प्रदेश
2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 'महाबाहु-ब्रह्मपुत्र' योजना का शुभारंभ किया?
a. बिहार
b. राजस्थान
c. असम
d. गुजरात
3.किस राज्य के मुख्यमंत्री को स्कोच चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a. कर्नाटक
b. राजस्थान
c. दिल्ली
d. आंध्र प्रदेश
4.टोक्यो 2020 ओलंपिक संचालन समिति का अध्यफ़क्ष निम्न में से किसे चुन लिया गया है?
a. एलन मस्क
b. सीको हाशिमोतो
c. जेफ बेजोस
d. तारो कोनो
5.क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कहा कि भारत अगले वित्त वर्ष में कितने प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा?
a. 12 प्रतिशत
b. 10 प्रतिशत
c. 15 प्रतिशत
d. 17 प्रतिशत
6.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह पर जीवन की खोज के लिए पर्सिवरेंस (Perseverance) रोवर की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई है?
a. मंगल ग्रह
b. बुध ग्रह
c. शनि ग्रह
d. चन्द्रमा ग्रह
7.भारत सरकार ने एनआईसी द्वारा निर्मित निम्न में से किस स्वदेशी मैसेजिंग ऐप को लॉन्च किया है?
a. साउंड ऐप
b. हिम्मत ऐप
c. सन्देश ऐप
d. इनमें से कोई नहीं
8.दक्षिण अफ्रीका का निम्न में से कौन सा क्रिकेटर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि 16.25 करोड़ रूपए में बिकने वाला पहला प्लेयर बन गया है?
a. क्रिस मॉरिस
b. फॉफ डु प्लेसिस
c. हाशिम अमला
d. डेल स्टेन
उत्तर-
1.a. पश्चिम बंगाल
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5 रुपए की मामूली लागत पर गरीबों और निराश्रितों के लिये रियायती पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिये ‘माँ’ कैंटीन का शुभारंभ किया है. इस नई योजना के तहत राज्य सरकार कैंटीन में प्रति व्यक्ति भोजन के लिये 15 रुपए की सब्सिडी देगी, जबकि लोगों को 5 रुपए का भुगतान करना होगा. इस माह की शुरुआत में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट में इस योजना के लिये 100 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं.
2.c. असम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2021 के दिन असम में कई परियोजनाओं को हरी इंडी दिखाई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ किया और दो पुलों (धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल) की आधारशिला रखी. धुबरी फूलबारी पुल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि असम और मेघालय के बीच की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 250 किलोमीटर है. भविष्य में, यह केवल 19-20 किलोमीटर होगा.
3.d. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को स्कोच चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार आंध्र प्रदेश के तडेपल्ली में व्यक्तिगत रूप से अध्यक्ष, स्कोच समूह, समीर कोचर द्वारा सीएम को प्रदान किया गया है. पुरस्कार चयन विभिन्न राज्यों में परियोजना-स्तरीय परिणामों के अध्ययन पर आधारित था.
4.b. सीको हाशिमोतो
जापान की ओलंपिक मंत्री सीको हाशिमोतो को टोक्योे 2020 ओलंपिक संचालन समिति का अध्यनक्ष चुन लिया गया है. सीको के उपर इस बार के आयोजन को सही तरीके से आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. हाशिमोतो प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की कैबिनेट में ओलंपिक मंत्री पद पर हैं. उनके पास लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण से जुड़ा विभाग भी है. उन्होंने तीन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (1988, 1992 और 1996) तथा चार शीतकालीन ओलंपिक (1984, 1988, 1992 और 1994) में हिस्सा लिया था.
5.b. 10 प्रतिशत
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने 17 फरवरी 2021 को कहा कि भारत अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. इससे भारत 2021 में पुन: सबसे तेजी से वृद्धि करती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा. सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि मध्यम अवधि में भारत की वृद्धि दर छह प्रतिशत या इससे कुछ अधिक रहने का अनुमान व्यक्त कर रहे हैं. यह दुनिया भर के उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर है.
6.a. मंगल ग्रह
अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) का अंतरिक्ष यान भारतीय समय के मुताबिक 18 फरवरी 2021 को रात 2 बजकर 25 मिनट पर मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है. धरती से टेकऑफ करने के सात महीने बाद यह मंगल ग्रह पर पहुंचा है. इसी के साथ अमेरिका मंगल ग्रह पर सबसे ज्यादा रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश बन गया है.
7.c. सन्देश ऐप
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने "सन्देश" नामक एक त्वरित मैसेजिंग ऐप शुरू किया है. व्हाट्सएप की तरह ही, नए सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए सभी प्रकार के संचार के लिए किया जा सकता है. सन्देश ऐप भारत-निर्मित सॉफ़्टवेयर के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की रणनीति का एक हिस्सा भी है ताकि स्वदेशी रूप से विकसित उत्पादों का एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया जा सके.
8.a. क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) युवराज सिंह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पछाड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया है. क्रिस मॉरिस से पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation