जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स भारत-फ्रांस युद्धाभ्यास, एसएटीएच-शिक्षा रोडमैप आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. कैपिटलाइन के आंकड़ों और सालाना रिपोर्टों के विश्लेषण में भारत में सीईओ और कर्मचारियों की सैलरी में कितना अंतर बताया गया?
a. 80 गुना
b. 100 गुना
c. 150 गुना
d. 243 गुना
2. भारत और फ्रांस के मध्य गोवा में आयोजित नौसेनिक युद्धाभ्यास का क्या नाम है?
a. तारिणी-2018
b. वरुण-2018
c. शौर्य-2018
d. तेज-2018
3. कविता संग्रह 'अकाल में सारस' के रचयिता का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a. फनीश्वरनाथ रेणु
b. आकाश अभिनव
c. जोगेश्वर दयाल
d. केदारनाथ सिंह
4. निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में प्रदर्शन के बाद कौन से गेंदबाज़ को आईसीसी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
a. आर अश्विन
b. जे जे बुमरा
c. सुरेश रैना
d. युजवेंद्र चहल
5. हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किस देश में आईएस आतंकियों द्वारा 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है?
a. सीरिया
b. इराक
c. तुर्की
d. जॉर्डन
6. कर्नाटक के लिंगायत की भांति झारखंड के किस समुदाय ने अलग धर्म की मान्यता दिए जाने के लिए मांग रखी है?
a. सरना
b. अलविरा
c. दैवियक
d. गौड़
7. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये एक निर्णय में किस अधिनियम के तहत अपराध की स्थिति में पब्लिक सर्वेंट की जांच से पहले तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी?
a. बाल विवाह अधिनियम-1956
b. आर्थिक अपराध अधिनियम-1986
c. एससी/एसटी अधिनियम-1989
d. साइबर क्राइम एक्ट – 1989
8. ब्रेक्सिट के बाद ट्रांजिशन पीरियड के लिए यूरोपियन युनिओं तथा ब्रिटेन में कितने माह के लिए समझौता किया गया है?
a. 21 माह
b. 18 माह
c. 12 माह
d. 8 माह
9. हाल ही में किस सरकारी ईकाई ने एसएटीएच-शिक्षा रोडमैप 2018-2020 जारी किया?
a. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
b. महिला बाल कल्याण मंत्रालय
c. नीति आयोग
d. प्रधानमंत्री कार्यालय
10. उबर द्वारा बनाई गई पहली ड्राईवरलेस कार से किस देश में दुर्घटना हुई है?
a. जर्मनी
b. ब्रिटेन
c. कनाडा
d. अमेरिका
उत्तर:
1. d. 243 गुना
विवरण: कैपिटलाइन के आंकड़ों और सालाना रिपोर्टों के विश्लेषण में बताया गया है कि भारत में स्टाफ की तुलना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की सैलरी 243 गुना अधिक है.
2. b. वरुण-2018
विवरण: भारत और फ्रांस के बीच पहला संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास वरुण 2018, 19 मार्च 2018 को गोवा के वास्को डी गामा स्थित मार्मागोवा पोर्ट ट्रस्ट पर आयोजित किया गया.
3 . d. केदारनाथ सिंह
विवरण: हिंदी के वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह का 19 मार्च को नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे. केदारनाथ सिंह रचना प्रक्रिया, साहित्य और हिंदी को लेकर राजनीति पर खुलकर बात करते थे.
4. d. युजवेंद्र चहल
विवरण: युजवेंद्र चहल हाल में निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते आईसीसी रैंकिंग में जबर्दस्त छलांग लगाई है और दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
5. b. इराक
विवरण: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इनमें से 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि कर दी.
6. a. सरना
विवरण: पूर्व सीएम एवं झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार से भी झारखंड में निवास करने वाले सरना धर्मावलंबियों को अलग धर्म की मान्यता प्रदान करने की मांग की है.
7. c. एससी/एसटी अधिनियम-1989
विवरण: अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत अपराध में सुप्रीम कोर्ट ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि ऐसे मामले में अब बिना जांच के पब्लिक सर्वेंट की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी.
8. a. 21 माह
विवरण: ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन (ईयू) एक समझौते पर सहमत हो गए. यह समझौता करीब 21 महीने प्रभावी रहेगा.
9. c. नीति आयोग
विवरण: नीति आयोग एसएटीएच-ई परियोजना, जो कि आयोग द्वारा स्कूली शिक्षा प्रणाली के व्यापक सुधार के लिए तैयार की गई है, के लिए व्यापक रोडमैप जारी किया गया.
10. d. अमेरिका
विवरण: ड्राईवरलेस वाहन ने अमेरिका के एरिजोना में एक पैदलयात्री को टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी जान चली गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation