दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स अपडेट. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन पहुंचे, थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में लंदन पहुंचे. हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटिश विदेश मंत्री ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री अपनी समकक्ष ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
सैमसंग भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड: ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट
साउथ कोरिया की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी सैमसंग भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनी हुई है. इसके बाद सोनी और एलजी का नंबर आता है. वहीं टॉप 5 ब्रांड्स में टाटा ग्रुप एक मात्र भारतीय कंपनी के तौर पर मौजूद है, जो चौथे पायदान पर है. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं. लिस्ट में टॉप 3 लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं टाटा ग्रुप की पोजिशन में एक पायदान का सुधार हुआ है.
राजधानी और दुरंतों ट्रेनों में कोचों की व्यवस्था में व्यापक बदलाव की घोषणा
रेलवे ने राजधानी और दुरंतों ट्रेनों में कोचों की व्यवस्था में व्यापक बदलाव करने का फैसला किया है. अब कुछ रूट पर चलने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी-2 कोच नहीं होंगे. इनकी जगह एसी-3 कोच लगाए जाएंगे. ऐसा एसी-2 कोच में यात्रियों की कमी को देखते हुए किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने इस साल 1000 नए एसी-3 कोच के निर्माण के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही फ्लेक्सी फेयर व्यवस्था में भी बदलाव किया जा सकता है.
आशीष खेतान ने डीडीसी उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
आकस्मिक राजनीतिक घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डॉयलाग कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह वकालत के पेशे से जुड़ रहे हैं.
चार देश के राजदूतों ने राष्ट्रपति को पहचान पत्र पेश किये
इराक और बहरीन सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने पहचान पत्र पेश किये. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में इराक के राजदूत फलह अब्दुलहसन अब्दुलसदा, बहरीन के राजदूत अब्दुलरहमान मोहम्मद अहमद अल गाओड और लेबनान के राजदूत रैबी नार्स ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने पहचान पत्र पेश किये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation