झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा चेक रिपब्लिक कंपनी होम क्रेडिट के मध्य 09 अक्टूबर 2017 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. इस समझौता ज्ञापन के अनुसार चेक रिपब्लिक कंपनी होम क्रेडिट झारखंड में 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
समझौता ज्ञापन के अनुसार इससे राज्य में 1500 लोगों को रोज़गार प्राप्त होगा. यह समझौता चेक रिपब्लिक के शहर ब्रनो में होम क्रेडिट के साथ किया गया.
इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री ने चेक रिपब्लिक के ब्रनो शहर में आयोजित इंटरनेशनल इंजीनियरिंग फेयर (एमएसवी-2017) में भी शिरकत की, जहां उन्होंने झारखंड पैवेलियन का उदघाटन किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व के व्यापारिक और औद्योगिक जगत का ध्यान झारखंड पर है. निवेशक भारत और विशेषकर झारखंड में निवेश बढ़ाना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री ने चेक रिपब्लिक के विदेशी मामलों के उप मंत्री मिलोसा स्टेक के साथ बैठक भी की. इस बैठक में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों व व्यापार पर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने चेक रिपब्लिक के उपराष्ट्रपति इवो ब्रेकवीथ से भी मुलाकात की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation