प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अरुणाचल प्रदेश और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा
केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. अब हर साल 23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगी.
सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती समारोहों की शुरुआत 23 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल से करेंगे.
गुजरात सरकार ने ‘ड्रैगन फ्रूट’ का नाम बदलकर ‘कमलम’ करने का फैसला किया
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि राज्य सरकार ने ‘ड्रैगन फ्रूट’ का नाम बदलकर ‘कमलम’ करने का फैसला किया है. ड्रैगन फ्रूट को सुपर फ्रूट माना जाता है और यह देखने में काफी आकर्षक लगता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय बाजार में उपलब्ध यह सबसे महंगा फल है. कैक्टस प्रजाति के पौधों में यह फल उगता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए लोग इसे खाते हैं. यह फल शरीर में खून बढ़ाने में सहायक होता है.
रेल मंत्रालय ने हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल कर नेताजी एक्सप्रेस किया
भारतीय रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले हावड़ा-कालका मेल ट्रेन का नाम बदलकर 'नेताजी एक्सप्रेस' करने का फैसला लिया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि नेताजी का पराक्रम भारत को आज़ादी व विकास के एक्सप्रेस रूट पर लेकर आया था.
केंद्र सरकार ने बोस की जयंती पर हर साल 'पराक्रम दिवस' मनाने का फैसला लिया है. हावड़ा कालका मेल भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है. एक जनवरी 1866 को कालका मेल पहली बार चली थी.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गए है. पंत ने यह आंकड़ा 27वीं पारी में छुआ जबकि धोनी ने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किये थे.
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले भारत के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अब तक 16 टेस्ट में 1088 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया. राजनीति में स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को अपना आदर्श मानने वाले माता प्रसाद जिले के शाहगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक रहे.
साल 1980 से साल 1992 तक 12 वर्ष तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे. देश की नरसिंह राव सरकार ने 21 अक्तूबर 1993 को इन्हें अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया और 31 मई 1999 तक ये राज्यपाल रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation