Current Affairs Quiz In Hindi 06 Feb 2025: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका जहां आप आज 06 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पर आधारित परीक्षापयोगी चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब देख सकते है.
1. फिक्की ने अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग बढ़ाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
(a) यूनेस्को
(b) एक्सपो सिटी दुबई
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) आईएमएफ
2. 38वें राष्ट्रीय खेलों में किस पुरुष कबड्डी टीम ने टाइटल जीता?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) चंडीगढ़
(d) असम
3. आईआईसीए ने डीकार्बोनाइजेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) इसरो
(b) सीएमएआई
(c) नीति आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने FEAST 2025 का नवीनतम संस्करण कहाँ लॉन्च किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
(d) इसरो मुख्यालय, बेंगलुरु
5. भारतीय सेना ने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रख दिया है?
(a) 'भारत' दुर्ग
(b) 'अजय' दुर्ग
(c) 'अभय' दुर्ग
(d) 'विजय' दुर्ग
उत्तर:-
1. (b) एक्सपो सिटी दुबई
फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और एक्सपो सिटी दुबई ने अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग बढ़ाने के लिए साझेदारी की है. इसका उद्देश्य अक्टूबर 2025 में होने वाले आगामी एशिया प्रशांत शहर शिखर सम्मेलन (एपीसीएस) और मेयर फोरम में भारतीय भागीदारी को सुविधाजनक बनाना है.
2. (c) चंडीगढ़
कप्तान अर्जुन देशवाल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की पुरुष कबड्डी टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ को 57-431678 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. तीन साल में राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी में उत्तर प्रदेश का यह दूसरा स्वर्ण पदक है.
3. (b) सीएमएआई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और कार्बन मार्केट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई) ने नई दिल्ली में भारत के कार्बन बाजारों को मजबूत करने और डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते की घोषणा 4 फरवरी को आईआईसीए-सीएमएआई की वैश्विक और भारतीय कार्बन बाजारों पर मास्टरक्लास के उद्घाटन दिवस पर की गई.
4. (b) आईआईटी हैदराबाद
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आईआईटी हैदराबाद में आयोजित 8वें राष्ट्रीय परिमित तत्व डेवलपर्स/FEAST उपयोगकर्ता सम्मेलन (NAFED08) में अपने फिनाइट एलिमेंट एनालिसिस ऑफ स्ट्रक्चर्स (FEAST) सॉफ्टवेयर, FEAST 2025 का नवीनतम संस्करण लॉन्च किया है. यह कार्यक्रम विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के सहयोग से आयोजित किया गया था.
5. (d) 'विजय' दुर्ग
भारतीय सेना ने कोलकाता में अपने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर विजय दुर्ग कर दिया है. दिसंबर 2024 के मध्य में लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य "औपनिवेशिक विरासत" को ख़त्म करना और भारत के स्वदेशी सैन्य इतिहास को अपनाना है.
यह भी देखें:
Champions Trophy 2025: क्या भारत-पाक मुकाबले की टिकट अब भी मिल सकती है? जानिए क्या है तरीका
Voter List में आपका नाम है या नहीं! Mobile से ऐसे करें Check
Comments
All Comments (0)
Join the conversation