जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में 38वें राष्ट्रीय खेल, एक्सपो सिटी दुबई, आईआईसीए- सीएमएआई पैक्ट से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर कितना कर दिया है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
2. 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) नीरज कुमार
(b) विजय कुमार
(c) सौरभ सिंह
(d) विजय शेखर
3. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) अनुराग ठाकुर
4. किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) कैमरून ग्रीन
(b) ट्रेविस हेड
(c) पैट कमिंस
(d) मार्कस स्टोइनिस
5. दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) 2025 का आयोजन किसके सहयोग से किया जाता है?
(a) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(d) नीति आयोग
उत्तर:-
1. (b) 6.25%
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर इसे 6.25% कर दिया. इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन सस्ते होंगे और EMI में राहत मिलेगी. महंगाई नियंत्रण में रही तो आगे और कटौती संभव है, जिससे कर्ज लेना और सस्ता हो सकता है.
2. (a) नीरज कुमार
भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में जीत हासिल की. सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 464.1 का स्कोर हासिल किया.
3. (c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) की ओर से आयोजित नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किया. इस रोड शो का उद्देश्य निवेश को आकर्षित करना और उत्तर पूर्व में अप्रयुक्त संभावनाओं को अनलॉक करना और क्षेत्र को एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करना है.
4. (d) मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अस्थायी टीम में शामिल 35 वर्षीय स्टोइनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उनका ध्यान टी20 क्रिकेट पर है. स्टोइनिस ने 0 साल के वनडे करियर में 71 मैच खेले.
5. (b) भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) का छठा संस्करण 20-21 फरवरी, 2025 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका, नई दिल्ली में होगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) द्वारा आयोजित किया जाता है.
यह भी देखें: RBI ने कितना घटाया Repo Rate, कितना सस्ता होगा लोन, क्या आगे और कटौती संभव?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation