जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में 38वें राष्ट्रीय खेल, सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन', मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने लॉजिस्टिक्स और बुनियादी विकास के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) वर्ड बैंक
(b) आईएमएफ
(c) कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट
(d) आईआईटी दिल्ली
2. हाल ही में इस्पात मंत्रालय में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मैमुन आलम
(b) राजीव राय
(c) सोनल गोयल
(d) अरुण सिंह
3. 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी के किस वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन ने गोल्ड मेडल जीता?
(a) 73 किग्रा वर्ग
(b) 57 किग्रा वर्ग
(c) 75 किग्रा वर्ग
(d) 83 किग्रा वर्ग
4. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन' का आयोजन किया?
(a) श्रीलंका
(b) वियतनाम
(c) सिंगापुर
(d) मिस्र
5. किसे हाल ही में सिटीबैंक के नए भारत उपमहाद्वीप उप-क्लस्टर और बैंकिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक गांगुली
(b) रमेश वर्मा
(c) आशु खुल्लर
(d) के बालासुब्रमण्यम
6. हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से किसने इस्तीफा दिया है?
(a) एन. बीरेन सिंह
(b) हेमन्त सोरेन
(c) के बालासुब्रमण्यम
(d) भजनलाल शर्मा
उत्तर:-
1. (c) कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) और कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट (KOTI) ने लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सहयोग का उद्देश्य भारत के बुनियादी ढांचे के विकास लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए KOTI की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है.
2. (a) मैमुन आलम
हाल ही में 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी मैमुन आलम को दिल्ली25 में इस्पात मंत्रालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 7 फरवरी, 2025 से प्रभावी यह नियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत की गई थी.
3. (c) 75 किग्रा वर्ग
38वें राष्ट्रीय खेलों में लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं शिव थापा ने पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. अंकुशिता बोरो ने भी स्वर्ण पदक जीता. साथ ही पुरुषों के मुक्केबाजी डिवीजनों में, एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने कई जीत हासिल कीं.
4. (d) मिस्र
भारत और मिस्र के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास "साइक्लोन (Cyclone) 2025" 10 फरवरी, 2025 को राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. यह 14 दिवसीय अभ्यास का तीसरा संस्करण है और इसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण रेगिस्तानी वातावरण में पेशेवर कौशल साझा करने पर ध्यान केंद्रित करना है.
5. (d) के बालासुब्रमण्यम
हाल ही में के बालासुब्रमण्यम को सिटीबैंक के नए भारत उपमहाद्वीप उप-क्लस्टर और बैंकिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने आशु खुल्लर का स्थान लिया है. उनकी यह नियुक्ति आरबीआई के अनुमोदन के अधीन की गयी है. इस भूमिका में बालासुब्रमण्यम एशिया साउथ के प्रमुख और बैंकिंग प्रमुख अमोल गुप्ते को रिपोर्ट करेंगे.
6. (a) एन. बीरेन सिंह
हाल ही में एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ घंटे बाद इस्तीफा दिया. बताते चले कि राज्यपाल ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है.
यह भी देखें:
फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा ने तोड़ा वनडे का यह रिकॉर्ड, धोनी और गेल को छोड़ा पीछे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation