लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोककर सबको चौंका दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. इस मुकाबले से पहले रोहित के 331 छक्के थे, जो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बराबर थे. लेकिन मैच के दौरान गस एटकिंसन की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर छक्का जड़कर उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. साथ ही वे भारत के सफल कप्तानों में भी गिने जा रहे हैं. अगर उनका फॉर्म और कप्तानी ऐसे ही जारी रही, तो वे और भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं.
यह भी देखें: Champions Trophy 2025: क्या भारत-पाक मुकाबले की टिकट अब भी मिल सकती है? जानिए क्या है तरीका
अफरीदी के बाद वनडे में सबसे ज्यादा छक्के:
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 369 परियों में 351 छक्के लगाये है. अब रोहित शर्मा दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है.
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
1⃣1⃣9⃣ Runs
9⃣0⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
7⃣ Sixes
Captain Rohit Sharma dazzled and how! ✨ ✨
Relive that stunning 𝗧𝗢𝗡 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/0cabujjxah
वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज:
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 351 छक्के (369 पारियां)
रोहित शर्मा (भारत) - 338* छक्के (259 पारियां)
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 331 छक्के (294 पारियां)
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 270 छक्के (433 पारियां)
एमएस धोनी (भारत) - 229 छक्के (297 पारियां)
सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के:
रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक कुल 624 छक्के लगाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में भी टॉप:
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 205 छक्के जड़े हैं. उन्होंने 151 पारियों में यह कारनामा किया है.
50 से ज्यादा वनडे में भारत की कप्तानी करने वाले 8वें भारतीय:
रोहित शर्मा 50 से अधिक वनडे मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी, विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ जगह बनाई है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी:
एमएस धोनी - 200 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 174 मैच
सौरव गांगुली - 146 मैच
विराट कोहली - 95 मैच
राहुल द्रविड़ - 79 मैच
कपिल देव - 74 मैच
सचिन तेंदुलकर - 73 मैच
रोहित शर्मा - 50+ मैच
रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन:
2018 एशिया कप विजेता - भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता.
2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल - रोहित की कप्तानी में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया.
कुल 36 जीत - कटक वनडे से पहले रोहित की कप्तानी में भारत ने 36 वनडे मैच जीते हैं.
12 हार, 1 टाई और 1 नो रिजल्ट - उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 12 मैच गंवाए हैं.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation