जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में भारत का पहला केबल-स्टे रेलवे ब्रिज, 'विकसित भारत' यंग लीडर्स डायलॉग से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
2. भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
3. पीएम मोदी ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला कहां रखी?
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
4. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में ऑल इंडिया रेडियो के विशेष 'कुंभवाणी' चैनल का उद्घाटन किया?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(d) गोरखपुर
5. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) हरिद्वार
(b) नासिक
(c) नई दिल्ली
(d) भोपाल
उत्तर:-
1. (c) डॉ. मनमोहन सिंह
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (HIPA) का नाम बदल दिया है. यह निर्णय हाल ही में हिमाचल प्रदेश की 50वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया.
2. (c) जम्मू और कश्मीर
हाल ही में भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge) का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर में किया गया जो भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह पुल जम्मू और कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा और रियासी खंड को जोड़ता है.
3. (c) विशाखापत्तनम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखी. आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) के सहयोग से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा विकसित यह प्रोजेक्ट, भारत में टिकाऊ ऊर्जा विकास की दिशा में एक बड़ी पहल है.
4. (c) प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित ऑल इंडिया रेडियो के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 MHz) का उद्घाटन किया. इसके प्रसारण 10 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक किया जायेगा. एक प्रसारण समय सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक है.
5. (c) नई दिल्ली
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में 10-12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जा जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने के लिए बेहतर मंच प्रदान करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation