Current Affairs Quiz In Hindi 28 April 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में राफेल मरीन फाइटर जेट, वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. भारत ने किस देश के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए समझौता किया है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) इजराइल
2. हाल ही में वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2025 किसे द्वारा जारी किया गया?
(a) निति आयोग
(b) वर्ड बैंक
(c) यूनाइटेड नेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
3. डॉ. एम. जी. एस. नारायणन किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
(a) चिकित्सा
(b) इतिहास और शिक्षाविद्
(c) विज्ञान और तकनीक
(d) खेल
4. हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
5. एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर:-
1. (c) फ्रांस
भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ लगभग 7.4 बिलियन डॉलर (₹63,000-64,000 करोड़) की सरकारी-स्तर की डील पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदे जाएंगे, जिनमें 22 सिंगल-सीट राफेल एम लड़ाकू विमान और 4 ट्विन-सीट ट्रेनर विमान शामिल हैं. ट्विन-सीटर वर्जन लैंड बेस्ड हैं और विमानवाहक पोत पर उपयोग के योग्य नहीं हैं.
2. (c) यूनाइटेड नेशन
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट (World Social Report) 2025 जारी की, जो पिछले 30 वर्षों में वैश्विक स्तर पर गरीबी में उल्लेखनीय कमी को दर्शाया है. हालांकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि आर्थिक असुरक्षा, असमानता और सामाजिक विभाजन जैसी समस्याएँ अभी भी बड़े पैमाने पर मौजूद हैं और अरबों लोगों को प्रभावित कर रही हैं.
3. (b) इतिहास और शिक्षाविद्
प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् डॉ. एम. जी. एस. नारायणन का 26 अप्रैल 2025 को कोझिकोड स्थित अपने निवास पर निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. डॉ. नारायणन ने 200 से अधिक किताबें और लेख लिखे और 112 से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित किए थे.
4. (d) झारखंड
झारखंड के लातेहार जिले में स्थित महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी (Mahuadanr Wolf Sanctuary) भारत का पहला और एकमात्र भेड़िया अभयारण्य है. झारखंड के लातेहार जिले में स्थित महुआदानर भेड़िया अभयारण्य, भारत का पहला और एकमात्र भेड़िया अभयारण्य है, जो भारतीय ग्रे वुल्फ (कैनिस ल्यूपस पैलिप्स) के संरक्षण के लिए समर्पित है.
5. (a) ओडिशा
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और ओडिशा सरकार ने 25 अप्रैल 2025 को भुवनेश्वर के डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन हॉल, ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) में 'ओडिशा से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा' देने हेतु एक कार्यशाला एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation