टाटा आईपीएल 2023 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 4 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अरुण जेटली स्टेडियम में मैच की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात की टीम अपने पहले मुकाबले में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, जिस कारण उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी गुजरात की टीम को दिल्ली से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. वही दिल्ली की बात करें तो डेविड वार्नर, राइली रोसोव, पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी दिल्ली की बल्लेबाजी के आधार है. ऐसे में हमें दिल्ली में एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
DC vs GT, Predicted Playing XI, DC vs GT today match, Delhi Capitals Playing XI for today match, Gujarat Titans Playing XI for today, ipl match preview
ये पांच खिलाड़ी होंगे महत्वपूर्ण:
दिल्ली में खेले जानें वाले इस हाई वोल्टेज मैच में रनों की बारिश हो सकती है. दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है तो दूसरी ओर गुजरात के शेर भी कम नहीं है. गुजरात के स्टार ओपनर शुभमन गिल भी अपने पहले मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगायी थी.
1.शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बेहतरीन फॉर्म आईपीएल के पहले से ही जारी है. गिल ने पहले आईपीएल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 36 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. गिल पॉवर प्ले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है और गुजरात की टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते है.
2. डेविड वॉर्नर: दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर भी शानदार फॉर्म में चल रहे है, पिछले मैच में उन्होंने शानदार अर्द्धशतक भी लगाया था, हालांकि उनकी टीम मैच जीत नहीं पाई लेकिन वॉर्नर फॉर्म में नजर आ रहे है. वार्नर अकेले ही गुजरात की गेंदबाजी की खबर लेने के लिए काफी है.
3. राशिद खान: गुजरात टाइटंस के राशिद खान दिल्ली के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है. राशिद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते है, जैसा उन्होंने पिछले मैच में किया था. पिछले मैच में राशिद ने 2 विकेट चटकाए और बल्ले से भी अहम योगदान दिया था. राशिद पिछले मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे थे.
4. हार्दिक पांड्या: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी मैच का रुख बदलने में सक्षम है, वह बल्ले और गेंद दोनों से ही मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते है. अपनी धारदार गेंदबाजी का नमूना उन्होंने पिछले ही मैच में चेन्नई के खिलाफ दे दिया था. ऐसे में दिल्ली की टीम को उनके लिए विशेष रणनीति बनानी होंगी.
5. अक्षर पटेल: दिल्ली के अक्षर पटेल अकेले ही मैच का रुख बदलने में सक्षम है, गुजरात की टीम दिल्ली के इस खिलाड़ी को कम में आंकने की गलती नहीं करेगी. अक्षर पटेल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते है. खासकर अक्षर का बल्ला मैच के आखिरी ओवरों में जम कर चलता है. ऐसे में अक्षर का प्रदर्शन मैच में अंतर पैदा कर सकता है.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दिल्ली:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मिशेल मार्श, ललित यादव, सरफराज खान (wk), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद/मनीष पांडे, मुकेश कुमार
एनरिच नार्जे (Anrich Nortje) और लुंगी एनगिडी भी अब उपलब्ध है ऐसे में दिल्ली की टीम में बदलाव भी देखे जा सकते है.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है गुजरात:
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, डेविड मिलर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, साईं सुदर्शन
दिल्ली की टीम से जुड़ सकते है ऋषभ:
दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आज के मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम के साथ जुड़ सकते है. जिससे टीम को काफी मदद मिलेगी, कार दुर्घटना में घायल पंत को अभी भी पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम छह महीने लगेंगे.
यह मैच 4 अप्रैल, 2023, शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा.
Getting ready to 𝐂𝐚𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥-ise on a great start 🔥🙌🤩#AavaDe #DCvGT #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/po4D8WPyzl
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 4, 2023
इसे भी पढ़ें:
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
IPL 2023: IPL में 5,000 रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज़ बने धोनी, कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड
IPL 2023: कौन से क्रिकेटर IPL में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर हुए हैं आउट? MI के साथ जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation