Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, राफेल नडाल की कर ली बराबरी
स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है. उन्होंने फाइनल मैच में ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराया. यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल था.

Australian Open 2023: किंग ऑफ मेलबर्न और स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है. उन्होंने फाइनल मैच में ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) को हराकर यह टाइटल अपने नाम कर लिया.
सर्बियाई के इस स्टार खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबला 6-3 7-6(4) 7-6(5) के स्कोर लाइन से जीता. यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब था. फाइनल के दौरान उन्होंने मैच पर मजबूत पकड़ बनाये रखी थी.
वही जोकोविच के खिलाफ हारने वाले 24 साल के सिटसिपास को अभी भी अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल का इंतजार है. इससे पूर्व वह वर्ष 2021 के फ्रेंच ओपन फाइनल में हारे थे.
An astounding 10th #AusOpen title, a remarkable 22nd Grand Slam crown, an outrageous 374th week as the world No.1 - the numbers behind @DjokerNole's #AO23 triumph are head-spinning.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2023
And he's not finished yet...
जोकोविच रैंकिंग में बने नंबर 1:
मेलबर्न में अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद नोवाक जोकोविच, सोमवार को जारी नवीनतम ATP रैंकिंग में नंबर 1 स्पॉट पर पहुँच गए है. इसके साथ ही उन्होंने टॉप रैंकिंग मेंस प्लेयर के रूप में रिकॉर्ड 374वें सप्ताह की शुरुआत की है.
नडाल के बराबर पहुंचे जोकोविच:
नोवाक जोकोविच इस जीत के साथ ही सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम (22 ग्रैंड स्लैम) टाइटल जीतने के राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह उनका 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल था. इसके अतिरिक्त उन्होंने अब तक सात विम्बलडन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन जीत चुके है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023:
मेंस सिंगल चैंपियन | नोवाक जोकोविच (सर्बिया) |
विमेंस सिंगल चैंपियन | आर्यना सबलेंका ( बेला रूस) |
डबल्स मेंस चैंपियन | रिंकी हिजिकाता और जेसन कुबलर |
डबल्स विमेंस चैंपियन | बारबोरा क्रेजिकोवा और कतेरीना सिनियाकोवा |
मिक्स डबल्स चैंपियन | लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस |
पिछला ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाए थे जोकोविच:
नोवाक जोकोविच, कोविड-19 का टीकाकरण नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लेने दिया गया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था. लेकिन इस बार उन्हें पाबंदियों की कमी के कारण उन्हें इसमें भाग लेने की अनुमति मिल गयी थी.
Big Titles + Big Three 🏆@DjokerNole extends his lead after his historic win in Melbourne! pic.twitter.com/W1pOcBmN1L
— ATP Tour (@atptour) January 29, 2023
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS