Twitter takeover: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क ने आखिरकार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील $44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में हुई है. अब मस्क एक बड़े और प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी के ओनर बन गये है. जिसको यूएस सहित दुनिया भर में एक बड़े चेंज के रूप में देखा जा रहा है.
पिछले छह महीने ट्विटर के कर्मचारियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से समाचारों की सुर्खियों के माध्यम से इस रोलर-कोस्टर सौदे के उतार-चढ़ाव को देखते रहे. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया काफी लम्बी चली थी.
Elon Musk has taken control of Twitter, ousts Indian-origin CEO Parag Agrawal
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2022
टेकओवर की प्रक्रिया काफी लम्बी रही:
- मस्क ने इसकी शुरुआत ट्विटर के शेयर खरीद से शुरू की थी. उन्होंने जनवरी से शेयरों की नियमित खरीद शुरू की थी जिससे उनकी हिस्सेदारी मार्च में बढ़कर 5% तक हो गयी थी.
- अप्रैल में वह ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए और महीने के अंत तक कंपनी को $ 44bn में खरीदने के लिए एक सौदा किया.
- लेकिन मई के मध्य तक, मस्क ने खरीद के बारे में अपना विचार बदलना शुरू कर दिया, इसके पीछे उन्होंने ट्विटर पर फेक अकाउंट का हवाला दिया जो ट्विटर के दावों से अधिक थी.
- उन्होंने कहा कि उन्होंने स्पैम खातों को साफ करने और मंच को मुक्त भाषण के स्थान के रूप में संरक्षित करने की योजना बनाई है.
- मस्क ने जुलाई में घोषणा की कि वह ट्विटर का अधिग्रहण नहीं करेंगे, इसके बीच ट्विटर ने इस सौदे में उन्हें बनाये रखने के लिए उन पर केस कर दिया था.
- अक्टूबर में उन्होंने कानूनी कार्यवाही के रुकने पर अधिग्रहण योजनाओं को फिर से आगे बढ़ाया और $44 बिलियन में ट्विटर को टेकओवर कर लिया.
सीईओ पराग अग्रवाल अब ट्विटर के साथ नहीं:
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी के मुख्य कार्यकारी, पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और फर्म की शीर्ष कानूनी और नीति कार्यकारी, विजया गड्डे अब कंपनी के साथ नहीं हैं. अब ये अधिकारी ट्विटर के साथ नहीं है. पराग अग्रवाल भारतीय मूल के है और आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हैं और वे नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ बने थे.
शेयरधारकों को प्रति शेयर 54.20 डॉलर मिलेंगे:
राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के शेयरधारकों को अब इस अधिग्रहण के बाद प्रति शेयर $54.20 का भुगतान किया जाएगा. ट्विटर अब एक निजी कंपनी के रूप में कार्य करेगी और ट्विटर अब मस्क के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन गयी है.
ट्विटर के बारें में:
ट्विटर एक माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग कंपनी है. इसकी स्थापना मार्च 2006 में जैक डोर्सी (Jack Dorsey), नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स द्वारा की गयी थी और इसे जुलाई 2006 में लांच किया गया था. इसका मुख्यालय सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है.
कौन है एलन मस्क?
एलन मस्क स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक और टेस्ला (Tesla) के सीईओ है. एलन रीव मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया में हुआ था. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स और फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची दोनों के अनुसार मस्क दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं.
इसे भी पढ़े
एयरबस C-295 विमान का निर्माण गुजरात में किया जाएगा, जानें एयरबस C-295 विमान के बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation