SpaceX launches 40 satellites: स्पेसएक्स ने लांच किये वनवेब के 40 सैटेलाइट्स,जानें वनवेब प्रोजेक्ट के बारें में
SpaceX launches 40 satellites: स्पेसएक्स (SpaceX) ने हाल ही में कम्युनिकेशन कंपनी वनवेब के 40 सैटेलाइट्स को एक साथ लांच किया है. वनवेब, लोअर अर्थ ऑर्बिट में 648 सैटेलाइट के प्रारंभिक ग्रुप का निर्माण कर रह है. जानें वनवेब के प्रोजेक्ट के बारें में.

SpaceX launches 40 satellites: स्पेसएक्स (SpaceX) ने हाल ही में कम्युनिकेशन कंपनी वनवेब के 40 सैटेलाइट्स को एक साथ लांच किया है. यह तीन मिशनों में से पहला था. इसमें से वनवेब का एक और लांच इसरो के साथ भी है. साथ ही अगले लांच स्पेसएक्स के साथ ही अगले वर्ष में किया जाना सुनिश्चित है.
वनवेब, लोअर अर्थ ऑर्बिट में 648 सैटेलाइट के प्रारंभिक ग्रुप का निर्माण कर रहा है. जिस कड़ी में इन 40 सैटेलाइट्स को लांच किया गया है. वनवेब के इन सैटेलाइट्स को फाल्कन रॉकेट की मदद से लांच किया गया है.
यह लांच पैड उस लांच पैड के पास है जहाँ से अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों ने 7 दिसंबर 1972 को आखिरी बार मून के लिए उड़ान भरी थी.
Watch Falcon 9 launch the @OneWeb 1 mission to low-Earth orbit → https://t.co/bJFjLCzWdK https://t.co/SsEKS9xjB0
— SpaceX (@SpaceX) December 8, 2022
वनवेब के सैटेलाइट्स के बारें में:
वनवेब के सैटेलाइट्स का आकार वाशिंग मशीन के बराबर है. इसका भार 330 पाउंड (150 किलोग्राम) के बराबर है. इन सैटेलाइट्स को फ्रांस के एयरबस के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में बनाया गया है.
फाल्कन 9 रॉकेट:
फाल्कन 9 एक आंशिक रूप से पुनः उपयोग वाली मीडियम लिफ्ट लांच व्हीकल है. इसका निर्माण अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा किया गया है. इसकी मदद से कार्गो और क्रू को लोअर अर्थ ऑर्बिट तक ले जाया जाता है.
फाल्कन 9 रॉकेट से दिसंबर 2021 में नासा के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन कार्गो मिशन पिछले अक्टूबर में यूटेलसैट के हॉटबर्ड 13एफ अंतरिक्ष यान और स्पेसएक्स के स्टारलिंक इंटरनेट स्टेटलाइट्स को लांच किया गया था.
वनवेब का प्रोजेक्ट:
वनवेब लो अर्थ ऑर्बिट में एक तारामंडल स्थापित कर रहा है. भेजे जा रहे इन सैटेलाइट्स को 49-49 की संख्या में 12 रिंगों (ऑर्बिटल प्लेन्स) में स्थापित किया जा रहा है. यह ऑर्बिटल प्लेन्स पृथ्वी से 1200 किमी ऊपर हैं. वनवेब लोअर अर्थ ऑर्बिट में 648 सैटेलाइट्स का एक ग्रुप स्थापित कर रहा है. ये सैटेलाइट्स प्रत्येक 109 मिनट में पृथ्वी का एक पूर्ण चक्कर पूरा करते है.
वनवेब,ने इन सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में स्थापित करने के लिए रुसी सोयुज रॉकेट से लांच करने की योजना बनायीं थी. लेकिन यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण वनवेब ने यह समझौता बीच में ही तोड़ दिया था. रूसी सोयुज रॉकेट्स ने 2019 की शुरुआत में पहले ही वनवेब उपग्रहों के 13 बैच लॉन्च किये थे.
स्पेसएक्स के बारें में:
स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान निर्माता, स्टेटलाइट्स लांचर कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 2002 में एलोन मस्क द्वारा की गयी थी. इसका मुख्यालय हॉथोर्न, कैलिफोर्निया में स्थित है.
एलोन मस्क के स्पेसएक्स के पास ऑर्बिट में 3,200 से अधिक स्टारलिंक स्टेटलाइट्स हैं, जो दुनिया के दूरस्थ कोनों में उच्च गति, ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करते हैं.
अमेज़ॅन अगले साल की शुरुआत में केप कैनावेरल से अपना पहला इंटरनेट उपग्रह लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
इसे भी पढ़े:
TTFI: मेघना अहलावत बनी ‘टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया’ की पहली महिला प्रेसिडेंट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS