पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 को ध्यान में रखते हुए समुद्री किनारों, नदी तटों और झीलों की सफाई के लिए 19 दलों का गठन किया है. इसके तहत 9 तटीय राज्यों के लगभग 24 समुद्री किनारों और 19 राज्यों के 24 नदी तटों की सफाई कराई जाएगी.
सूचीबद्ध नदियों के अलावा दिल्ली में यमुना नदी तटों की सफाई के लिए भी एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई के लिए कुछ झीलों और जल निकायों की भी पहचान की गई है.
घोषणा के मुख्य बिंदु
• पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित इन 19 दलों में मंत्रालय, राज्य नोडल एजेंसियों, स्कूल के इको-क्लब के प्रभारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, जिला प्रशासन, तटीय इलाकों में स्थित फिशरीज़ कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक/अनुसंधान संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
• सफाई अभियान के दौरान इन दलों में स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्रों और स्थानीय समुदायों को भी शामिल किया जाएगा.
• मंत्रालय इको-क्लब स्कूलों को भी सफाई अभियान से जोड़ेगा, जिन्हें राष्ट्रीय हरित कोर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मदद उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
• प्रत्येक समुद्री किनारों, नदी तट और झील की सफाई के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.
• पुरातात्त्विक महत्व के स्थलों के चारों तरफ भी सफाई कराई जाएगी. सफाई का काम 15 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: 5.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु ‘हरित कौशल विकास कार्यक्रम’ आरंभ
प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध मुहिम |
|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation