पर्यावरण मंत्रालय ने समुद्री तटों तथा नदी किनारों की सफाई हेतु 19 दलों का गठन किया

May 18, 2018, 09:50 IST

सूचीबद्ध नदियों के अलावा दिल्ली में यमुना नदी तटों की सफाई के लिए भी एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई के लिए कुछ झीलों और जल निकायों की भी पहचान की गई है.

Environment Ministry forms 19 Teams to undertake cleaning of beaches, river fronts
Environment Ministry forms 19 Teams to undertake cleaning of beaches, river fronts

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 को ध्यान में रखते हुए समुद्री किनारों, नदी तटों और झीलों की सफाई के लिए 19 दलों का गठन किया है. इसके तहत 9 तटीय राज्यों के लगभग 24 समुद्री किनारों और 19 राज्यों के 24 नदी तटों की सफाई कराई जाएगी.

सूचीबद्ध नदियों के अलावा दिल्ली में यमुना नदी तटों की सफाई के लिए भी एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई के लिए कुछ झीलों और जल निकायों की भी पहचान की गई है.

घोषणा के मुख्य बिंदु


•    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित इन 19 दलों में मंत्रालय, राज्य नोडल एजेंसियों, स्कूल के इको-क्लब के प्रभारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, जिला प्रशासन, तटीय इलाकों में स्थित फिशरीज़ कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक/अनुसंधान संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

•    सफाई अभियान के दौरान इन दलों में स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्रों और स्थानीय समुदायों को भी शामिल किया जाएगा.

•    मंत्रालय इको-क्लब स्कूलों को भी सफाई अभियान से जोड़ेगा, जिन्हें राष्ट्रीय हरित कोर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मदद उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

•    प्रत्येक समुद्री किनारों, नदी तट और झील की सफाई के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.

•    पुरातात्त्विक महत्व के स्थलों के चारों तरफ भी सफाई कराई जाएगी. सफाई का काम 15 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा.

 

यह भी पढ़ें: 5.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु ‘हरित कौशल विकास कार्यक्रम’ आरंभ

 

प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध मुहिम

  • स्कूलों में प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक वाटर बॉटल, प्लास्टिक कप इत्यादि जैसे प्लास्टिक के सामानों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी.
  • स्कूलों/कॉलेजों के आस-पास के इलाकों में जल निकाय, तालाब, दलदली भूमि, समुद्री किनारों, पर्यावरण संवेदी इलाकों इत्यादि को गोद लेकर उन्हें प्लास्टिक मुक्त कराया जाएगा.
  • अप्रैल और मई के समुद्री किनारों पर छुट्टियों के दिन सफाई अभियान चलाया जाएगा.
  • कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्लास्टिक मुक्त संस्थानों को ‘ग्रीन स्कूल/कॉलेज’ शीर्षक से प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे.
  • इस साल पर्यावरण दिवस का थीम ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ है.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News