प्रथम बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास-2017 का 10 अक्टूबर 2017 को शुभारम्भ किया गया. यह अभ्यास सत्र चार दिन तक जारी रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास सत्र का शुभारम्भ किया.
साझा अभ्यास सत्र में सम्मिलित होने बिम्सटेक के अन्य सदस्य देश भी आए हैं. यह अभ्यास सत्र 10 से 13 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में एनडीआरएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा.
यह अभ्यास सत्र बिम्सटेक के सदस्य देशों के लिए आपदा जोखिम कटौती (डीआरआर), आपदा प्रबंधन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक उपयोगी मंच साबित होगा.
विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जैमसन और अंकिता की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता
इस वर्ष सात फरवरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में संपन्न हुए 17वें बिम्सटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया था कि भारत इस क्षेत्र में पहले वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन करेगा.
बिम्सटेक-
बिम्सटेक में सात सदस्य देश सम्मिलित हैं. जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड हैं.
इस वर्ष मानसून सत्र में बाढ़, भूस्खलन ने काफी तबाही मचायी है, जिससे बिम्सटेक देशों के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. एक अनुमान के अनुसार वर्ष 1996 से 2015 के मध्य बिम्सटेक देशों में करीब 317,000 लोंगों की आपदा में मौत हुई और लगभग 16 मिलियन लोग बेघर हुए.
जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़, सूखा, लू, समुद्री तूफान आते हैं. बिम्सटेक देशों को जलवायु परिवर्तन की ओर ध्यान देने के साथ ही आपदा प्रबंधन पर काम करने की अधिक आवश्यकता है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
<p class="ad_bookshop"><a rel="nofollow" href="http://testchampion.jagranjosh.com/product/current-affairs-august-2017-ebook-hindi.html?utm_source=jj&utm_medium=currentaffairs_detailpage&utm_campaign=468x60_01082017" target="_blank"><img src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Articles/Current-Affairs_hindi_Aug468x60.jpg" alt="CA eBook"></a></p>
Comments
All Comments (0)
Join the conversation