Oscar 2023 : ऑस्कर 2023 (95वां अकादमी अवार्ड) में इस बार भारत की भारत की चार फिल्मों को विभिन्न कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें एसएस राजामौली की ‘RRR’ और पान नलिन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लास्ट फिल्म शो’ (छैलो शो) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
इसके अतिरिक्त दो भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) और ‘द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी (Documentary Short Film category) में शॉर्टलिस्ट किया गया है.
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2023 पुरस्कारों के 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है. जिनकी चार कैटेगरी में भारतीय फिल्मों को स्थान मिला है.
India's official entry to upcoming Oscars 'Chhello Show', acclaimed documentaries 'All That Breathes' and 'The Elephant Whisperers', and 'RRR' song 'Naatu Naatu' make it to 95th Academy Awards shortlist, organisers say
— Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2022
ऑस्कर 2023 में शॉर्टलिस्ट इंडियन फिल्म:
फिल्म | डायरेक्टर | शॉर्टलिस्ट कैटेगरी (ऑस्कर 2023) |
‘द लास्ट फिल्म शो’ (छैलो शो) | पान नलिन | बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म |
'RRR' (सॉन्ग 'नातू-नातू' के लिए) | एसएस राजामौली | बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी |
‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ | शौनक सेन | डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी |
‘द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स’ | कार्तिकी गोंजाल्विस | डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी |
‘द लास्ट फिल्म शो’ (छैलो शो):
द लास्ट फिल्म शो (छेल्लो शो) को 95वें अकादमी पुरस्कार की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नामित किया गया है. छेल्लो शो ऑस्कर 2023 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी थी. इस फिल्म के निर्देशक पान नलिन है.
'RRR' का सॉन्ग 'नातू-नातू':
'RRR' का सॉन्ग 'नातू-नातू' को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह दी गयी है. इस कैटेगरी में कुल 15 गानों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन 15 गानों को 81 गानों में से शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह भारत का पहला गाना है जो ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट हुआ है.
‘ऑल दैट ब्रीथ्स’:
शौनक सेन द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) को ऑस्कर की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस फिल्म ने इससे पहले वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड जूरी अवार्ड, और कांस फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन आई अवार्ड भी जीता है.
द एलिफेंट व्हिस्परर्स:
द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म दो हाथियों और उनके देखभाल करने वालों के बीच एक अटूट बंधन पर आधारित है. इस फिल्म को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है.
95वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी और ऑस्कर समारोह 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़े:
जस्टिस हेमंत गुप्ता बने 'नई दिल्ली इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर' के नए अध्यक्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation