Bharat Bandh today: न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अपनी अन्य मांगो को लेकर किसान संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. जिसे भारत बंद (ग्रामीण) का नाम दिया गया है. यह देशव्यापी बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा.
इससे पहले पंजाब में किसानों ने रेल की पटरियों पर बैठकर अपनी मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. दिल्ली-अमृतसर रूट पर सामान्य परिचालन भी प्रभावित हुआ. साथ ही कई कई टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में चलिये जानते है आज कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और कौन प्रभावित होंगी.
मुख्य मार्गो पर चक्का जाम:
भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश के मुख्य मार्गो पर चक्का जाम करेंगे. इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा अपनी मांगों को पूरा करवाना है. पंजाब से मार्च कर रहे हजारों किसानों को हरियाणा की सीमा पर रोके जाने के बाद भारत बंद का ऐलान किया गया है.
इस देशव्यापी बंद के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा समर्थित किसान देशभर के प्रमुख स्थानों पर सड़कों को जाम कर सकते है. पंजाब की बात करें तो राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे के लिए बंद हो सकते है.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौ. राकेश टिकैत ने पहले ही ग्रामीण भारत बंद को लेकर लोगों से अपील की थी.
बंद से कौन-सी सेवाएं होंगी प्रभावित?
देशव्यापी बंद के दौरान कई सेवाएं प्रभावित हो सकती है. आज कई सरकारी ऑफिस और प्राइवेट ऑफिस बंद हो सकते है. वहीं कई लोगों को घर से काम करने को भी कहा गया है. ग्रामीण अंचल में कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), निजी कार्यालय, दुकानें आदि के बंद रहने की संभावना है.
किन सेवाओं को मिलेगी छूट:
राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी और इन सेवाओं पर बंद का कोई असर नहीं होगा. बंद के दौरान जैसे इमरजेंसी सेवाएं, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर्स, अखबार वितरण, विवाह कार्यक्रमों को छुट दी गयी है.
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं, स्कूल, कोचिंग क्लासेज जाने वाले लोगों को प्रभावित नहीं किया जायेगा. हवाई सेवाओं को भी प्रभावित नहीं किया जायेगा.
बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश मैट्रिक्स में यह भी कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे.
दिल्ली-एनसीआर की क्या है स्थिति:
राष्ट्रव्यापी बंद को लेकर दिल्ली-एनसीआर का लोकल प्रशासन भी चौकन्ना है. जहां एक ओर संवेदनशील क्षेत्रों और दिल्ली से जुड़े बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है, वहीं दूसरी ओर आंदोलन में शामिल होने वाले किसान नेताओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं दिल्ली मेट्रो की बात करें तो यह सेवा सामान्य रूप से जारी रहेगी.
किसानों की क्या हैं मांग:
किसान एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग कर रहे है. इस सम्बन्ध में संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को खत भी लिखा है. जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, खरीद की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी जैसी मांगे रखी गयी है.
किसान फसल बीमा और पेंशन में 10000 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे है. साथ ही खेती के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की भी मांग की गयी है.
यह भी पढ़ें:
RBI ने वीजा और मास्टरकार्ड को 'कार्ड बेस्ड कमर्शियल पेमेंट्स' रोकने का आदेश क्यों दिया? पढ़ें
क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, कब और क्यों की गयी थी इसकी शुरुआत?
भारत के इस राज्य में है दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क, देखें हाईलाइट्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation