दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सौर पीवी डेवलपर (Solar PV developer) कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी पहल के साथ दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है.
इसे भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य में एक मील का पत्थर माना जा रहा है. यह सोलर पार्क गुजरात के खावड़ा में स्थापित किया गया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि पहली 551 मेगावाट सौर क्षमता का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
भारत सतत ऊर्जा के एक वैश्विक लीडर के रूप में उभर रहा है. साथ ही एजीईएल सस्ती और विश्वसनीय स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी देखें:
Grahan 2024: इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? पूरी डिटेल्स यहां देखें
जानें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की ये पांच विशेषतायें
दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क:
दुनिया के सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के 12 महीनों के भीतर एजीईएल ने तीव्र गति से इस सोलर प्रोजेक्ट पर काम किया और इसे ऑपरेशनल बनाया. इसे एक अद्वितीय प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है.
अडानी ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट हाईलाइट्स:
- इस प्रोजेक्ट के तहत अडानी ग्रुप ने शुरुआत में सड़कों और कनेक्टिविटी सहित कई महत्वपूर्ण बुनियादी जरूरतों का विकास किया. कच्छ के रण के चुनौतीपूर्ण इलाके में इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जाना काफी रोचक है.
- एजीईएल की योजनाओं में अगले पांच वर्षों में साइट पर 30 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना शामिल है, जिससे यह दुनिया भर में सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट बन जायेगा.
- खावड़ा का यह नवीकरणीय ऊर्जा पार्क भारत के स्वच्छ ऊर्जा संकल्प को मजबूती प्रदान करता है. इस तरह के प्रोजेक्ट, साल 2030 तक भारत की 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने में मदद करेगा.
- अडानी ग्रुप ने इस क्षेत्र में पवन और सौर संसाधनों के विकास पर खासा जोर दिया है. अदानी ग्रीन ने एक बयान में बताया कि उम्मीद है कि सोलर पार्क 81 बिलियन यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन करेगा.
- दुनिया के इस सबसे बड़े प्रोजेक्ट के विकास से क्षेत्र में नई नौकरियों का भी सृजन तेजी से हो रहा है. कंपनी के बयान के मुताबिक, 15,200 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.
- यह क्षेत्र ~8 मीटर प्रति सेकंड की गति के साथ भारत में सबसे अच्छे पवन संसाधनों की उपलब्धता वाला क्षेत्र भी है.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बारे में:
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है. एजीईएल यूटिलिटी स्केल ग्रिड से जुड़े सौर, पवन और हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करता है.
एजीईएल के पास वर्तमान में 9 गीगावॉट से अधिक का ऑपरेटिंग नवीकरणीय पोर्टफोलियो है, जो भारत में सबसे बड़ा है, जो 12 राज्यों में फैला हुआ है.
Delighted to share that @AdaniGreen has ignited the first capacity of the world's largest renewable energy project, activating 551 MW of solar power. A testament to our collective dream of sustainability, this milestone in Khavda, Kutch, kickstarts our journey towards a 30 GW… pic.twitter.com/Hj5XPyqRQX
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 14, 2024
यह भी पढ़ें:
'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के कौन है पात्र और कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation