U-20 World Wrestling Championships 2022: भारत की युवा महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने इतिहास रचते हुए अंडर-20 विश्व चैंपियन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने खिताबी मुकाबले में कजाकिस्तान की एटलिन शगायेवा को 8-0 के बड़े अंतर से हराया. यह ख़िताब जितने वाली वह भारत की पहली महिला रेसलर बन गयी है. U-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित की गई थी.
अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक जीता है. इस प्रतियोगिता के 34 वर्ष के लंबे इतिहास में यह पहली बार था कि कोई भारतीय महिला रेसलर पोडियम पर शीर्ष पर रही. इस प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में, सोनम मलिक और प्रियंका ने क्रमशः 62 किग्रा और 65 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि रीतिका (72 किग्रा) और सितो (57 किग्रा) ने अपने रेपेचेज (repechage rounds) राउंड में कांस्य पदक जीता.
Our wrestlers make us proud again! Congratulations to our team on winning 16 medals (7 each in Men's and Women’s freestyle and 2 in Greco-Roman) at the U20 World Championships. This is India’s best-ever performance. It also shows the future of Indian wrestling is in safe hands! pic.twitter.com/4vQTQtUKv2
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2022
अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन:
भारत ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, चार रजत और 11 कांस्य पदक के साथ कुल 16 पदक जीते है. अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
अंतिम पंघाल के बारे में:
स्वर्ण पदक विजेता अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव की रहने वाली है. अंतिम पंघाल ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप (2022) में स्वर्ण और कैडेट विश्व चैंपियनशिप (Cadet World Championships) (2021) में कांस्य पदक जीता. था. इस वर्ष, उन्होंने U-23 एशियाई चैंपियनशिप से रजत पदक भी जीता है.
भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India):
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) भारत में कुश्ती का शासी निकाय है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) से संबद्ध है. वर्तमान में इसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और सीनियर उपाध्यक्ष आई.डी. नानावटी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation