Satellite Spectrum Auction: भारत, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला देश होगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन पीडी वाघेला ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे इस सेक्टर में निवेश के दरवाजे खुलेंगे.
सैटकॉम पर ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस पर अपनी बात रखी, साथ ही उन्होंने कहा कि 'TRAI' जल्द ही सूचना और प्रसारण, अंतरिक्ष और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए आवश्यक अनुमति देने की सिफारिश करेगा.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्राई को ऑक्शन के लिए आवश्यक स्पेक्ट्रम और उपग्रह आधारित संचार के संबंधित विषयों पर दूरसंचार विभाग से एक रिफरेन्स भी प्राप्त हुआ है.
India will be the first country to auction spectrum for satellite communication: TRAI Chairmanhttps://t.co/8WzOBlVeBu
— Jagran English (@JagranEnglish) December 13, 2022
सैटेलाइट कम्युनिकेशन स्पेक्ट्रम ऑक्शन, हाइलाइट्स:
पीडी वाघेला ने इसके सम्बन्ध में कहा कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिये आगे हम एक मॉडल पेश करेंगे.
इस ऑक्शन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेक्टर में निवेश को आकर्षित करना है, जिससे इसके विकास को गति मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
ट्राई ने अभी तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुसार स्पेक्ट्रम नीलामी पर परामर्श पत्र जारी नहीं किया है.
दूरसंचार ऑपरेटरों ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए ऑक्शन के माध्यम से स्पेक्ट्रम आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन सैटेलाइट इंडस्ट्रीज से जुड़ी कंपनियों ने इसका विरोध किया है.
सैटेलाइट कम्युनिकेशन क्या है?
सैटेलाइट कम्युनिकेशन भी एक कम्युनिकेशन का माध्यम ही है, लेकिन इसके ट्रांसमिशन में आर्टिफीसियल सैटेलाइट का भी उपयोग किया जाता है.
आज के समय में 2000 से अधिक आर्टिफीसियल सैटेलाइट उपयोग में है. इनको लोअर अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया जाता है. यह पॉइंट-टू-पॉइंट कम्युनिकेशन, मोबाइल एप्लिकेशन और टीवी और रेडियो रिले के लिए उपयोग किए जाते हैं.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI)
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण एक्ट, 1997 के तहत स्थापित किया गया था. यह भारत में दूरसंचार क्षेत्र की रेगुलेटरी बॉडी है. इसका गठन 20 फरवरी 1997 को किया गया था. इसमें एक अध्यक्ष, दो फुल टाइम मेम्बर और दो अंशकालिक सदस्य होते है.
इसे भी पढ़े:
इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022 का उद्घाटन, जानें किस थीम पर आधारित है समिट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation