भारतीय थल सेना ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए अपने 20 कर्मियों के सम्मान में एक स्मारक बनाया है. यह स्मारक पूर्वी लद्दाख के पोस्ट 120 में स्थित है. इस युद्ध मेमोरियल में उन सभी जवानों के नाम लिखे गए हैं, जो 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हो गए थे.
इस स्मारक पर थल सेना के सभी 20 शहीद कर्मियों के नाम लिखे गए हैं. झड़प में शहीद हुए सैन्य कर्मियों में कर्नल बी संतोष बाबू भी शामिल थे जो 16वीं बिहार रेजीमेंट से थे. स्मारक पर 20 सैन्य कर्मियों की सूची में तीन नायब सूबेदार, तीन हवलदार और 12 सिपाही शामिल हैं. इस पर ‘स्नो लियोपार्ड' (हिम तेंदुआ) अभियान के तहत ‘गलवान के वीरों' के बहादुरी भरे कारनामों का उल्लेख किया गया है.
The memorial has been built at the unit level near the KM-120 post on the strategic road Durbuk-Shyok-Daulat Beg Oldie, Ladakh. The memorial has the names of 20 soldiers and the details of the June 15 operation. https://t.co/yvbmSlItsy
— ANI (@ANI) October 3, 2020
मुख्य बिंदु
• इस स्मारक पर यह भी उल्लेख किया गया है कि किस तरह से भारतीय सैनिकों ने ‘चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ' (पीएलए) को झड़प में भारी नुकसान पहुंचाते हुए इलाके को मुक्त कराया.
• स्मारक पर 20 सैन्य कर्मियों की सूची में तीन नायब सूबेदार, तीन हवलदार और 12 सिपाही शामिल हैं.
• रक्षा मंत्रालय ने कर्नल बाबू और अन्य सैनिकों के नाम दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी उकेरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
• गलवान झड़प के बाद चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच पैदा हुआ गतिरोध अब भी कायम है.
• हालांकि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक एवं सैन्य वार्ता हुई है लेकिन गतिरोध समाप्त करने के लिये अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, गलवान घाटी झड़प में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैन्य कर्मियों पर पत्थरों, कील लगे डंडों, सरिया आदि से नृशंस हमला किया था. दरअसल, भारतीय सैनिकों ने घाटी में गश्ती बिंदु (पीपी) 14 के आसपास चीन द्वारा एक निगरानी चौकी स्थापित किये जाने का विरोध किया था. सेना ने स्मारक के फलक पर ‘स्नो लियोपार्ड' अभियान का संक्षिप्त विवरण भी दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation