Gaganyaan Mission: भारत के पहले ह्यूमन-स्पेस फ्लाइट 'H1-गगनयान' को वर्ष 2024 के फोर्थ क्वार्टर में लांच किया जायेगा. केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने एक लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि क्रू मेम्बर की सुरक्षा के लिए गगनयान -1 मिशन से पहले दो मानवरहित उड़ानें निर्धारित की गयी है. इसको विभिन्न उड़ान स्थितियों में टेस्ट किया जायेगा जिससे मुख्य मिशन के समय किसी प्रकार की कोई तकनिकी समस्या ना हो.
India’s maiden human space flight “Gaganyaan” is targeted to be launched in the fourth quarter of 2024
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2022
- Union Minister @DrJitendraSingh
Read here: https://t.co/NQ7Klkbp8S #ParliamentQuestion
1/2 pic.twitter.com/W8Yl2D9nIv
मानवरहित उड़ान के बारें में:
ह्यूमन-स्पेस फ्लाइट 'H1-गगनयान' से पूर्व जिन दो मानवरहित उड़ानों को प्रस्तावित किया गया है, उनमे से एक को अगले साल की अंतिम तिमाही में टेस्ट किया जायेगा. इसे G1 मिशन नाम दिया गया है. दूसरे G-2 मिशन को 2024 की दूसरी तिमाही में लांच किय जायेगा.
G1 मिशन का उद्देश्य मानव रेटेड प्रक्षेपण यान, ऑर्बिट मॉड्यूल टेस्ट, मिशन मैनेजमेंट, संचार प्रणाली आदि की टेस्टिंग की जाएगी. यह मिशन एक ह्यूमनॉइड पेलोड को ले जायेगा.
गगनयान मिशन के बारें में:
गगनयान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एक स्पेस मिशन है. जो 2022 में प्रस्तावित था लेकिन कोविड के कारण यह मिशन 2024 के फोर्थ क्वार्टर में लांच किया जायेगा. इसके तहत तीन स्पेस मिशन को स्पेस में भेजा जायेगा.
इसरो के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल जीएसएलवी एमके III द्वारा इन मिशन को लांच किया जायेगा. इस लॉन्च के साथ भारत, अमेरिका, रूस, चीन के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो जायेगा.
इन तीन मिशनों में 2 मानवरहित होंगे, जबकि एक मानव युक्त मिशन होगा. मानव मिशन में एक महिला सहित तीन अंतरिक्ष यात्री होंगे.
भारत के आगामी स्पेस मिशन:
वीनस मिशन: इसरो ने भी शुक्र के लिये एक मिशन की योजना बनायीं है, जो वीनस के लिए भारत का पहला मिशन होगा.
आदित्य L1 मिशन: इसरो ने सूर्य से जुड़े अनुसंधान के लिए आदित्य L1 मिशन की तैयारी कर रहा है. जो सूर्य के लिए भारत का पहला मिशन होगा. यह सूर्य और पृथ्वी के बीच L1 (लैग्रेंजियन पॉइंट तक) के लिए प्रस्तावित है.
XpoSat: इस मिशन को कॉस्मिक एक्स-रे के अध्ययन के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसे भी पढ़े:
'द लास्ट फिल्म शो' सहित भारत की चार फ़िल्में विभिन्न कैटेगरी में हुई शॉर्टलिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation