Network Readiness Index 2022: भारत 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स-2022 में 61 वां स्थान हासिल किया है. हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (NRI 2022) में भारत ने छह स्थानों की छलांग लगायी है. यह इंडेक्स विश्व की 131 अर्थव्यवस्थाओं के नेटवर्क-आधारित रेडीनेस परिदृश्य को दर्शाता है. केन्द्रीय संचार मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी ही.
इस रिपोर्ट को वाशिंगटन डीसी स्थित पोर्टुलान्स इंस्टीट्यूट (Portulans Institute) द्वारा तैयार किया गया है. यह एक इंडिपेंडेंट नॉन प्रॉफिट और रिसर्च एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है.
India climbs up six slots, now placed 61st in Network Readiness Index 2022
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/JkMRRkmPge#India #NetworkReadinessIndex pic.twitter.com/cWqWYqrsC4
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स का क्या है मानक?
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 को तैयार करने में टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस, और उस देश के लोगों को शामिल किया गया है. यह इंडेक्स देश के नेटवर्क रेडीनेस को दर्शाता है. इसमे टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस सहित 58 वेरिएबल को कवर करने वाले प्रभाव को शामिल किया गया है.
रैंकिंग में भारत की परफॉरमेंस:
- इस रैंकिंग में भारत ने अपने पिछले रैंक और स्कोर में काफी सुधार किया है. वर्ष 2021 में भारत का इस इंडेक्स में स्कोर 49.74 था जी इस बार बढ़कर 51.19 हो गया है.
- साथ ही भारत की पोजीशन कई मानकों में अन्य देशों से काफी आगे है. जो सरकार की नीतियों और योजनाओं को सही ठहराता है.
- इस इंडेक्स में भारत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टैलेंट कंसंट्रेशन में विश्व स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है.
- 'मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ट्रैफिक' और इंटरनेशनल इंटरनेट बैंडविड्थ' में भारत ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
- भारत ने इस इंडेक्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेलीकम्यूनिकेशन सर्विसेज में वार्षिक निवेश के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है.
- साथ ही भारत ने 'आईसीटी सेवा निर्यात' में चौथा स्थान और 'एआई वैज्ञानिक प्रकाशन' में 5वां स्थान हासिल किया है.
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स-2022 के टॉप 5 देश:
रैंक | देश | स्कोर |
1 | यूएसए | 80.30 |
2 | सिंगापुर | 79.35 |
3 | स्वीडन | 78.91 |
4 | नीदरलैंड | 78.82 |
5 | स्विटजरलैंड | 78.45 |
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के बारें में:
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स में देशों को चार ग्रुप में डिवाइड करके इस रैंक को तैयार किया गया है. जिसमें 'हाई इनकम कन्ट्रीज', 'अपर-मिडिल इनकम कन्ट्रीज', 'लो-मिडिल इनकम कन्ट्रीज' और 'लो इनकम कन्ट्रीज' कैटेगरी शामिल है.
विभिन्न इनकम ग्रुप के शीर्ष 3 देश:
- 'हाई इनकम कन्ट्रीज' ग्रुप: 1. संयुक्त राज्य अमेरिका, 2. सिंगापुर , 3. स्वीडन
- 'अपर-मिडिल इनकम कन्ट्रीज' ग्रुप: 1. चीन (23), 2. मलेशिया (36) , 3. रूस (40)
- 'लो-मिडिल इनकम कन्ट्रीज' ग्रुप: 1. यूक्रेन (50), इंडोनेशिया (59), भारत (61)
- 'लो इनकम कन्ट्रीज' ग्रुप: 1. रवांडा (101), 2. जाम्बिया (113), 3. युगांडा (116)
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स कैसे कार्य करता है?
नेटवर्क रेडीनेस एक बहुआयामी अवधारणा है. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (NRI) को तीन लेवल के साथ तैयार एक कोम्पोजिट इंडेक्स है. प्राइमरी लेवल पर चार स्तंभ होते हैं जो नेटवर्क कांसेप्ट का मूलभूत आयाम तैयार करते है. इनकी मदद से दूसरे लेवल का डेटा तैयार किया जाता है. तीसरे स्तर में प्राथमिक और माध्यमिक स्तरों के विभिन्न उप-स्तंभों और स्तंभों में व्यक्तिगत संकेतक को शामिल किया जाता है.
इसे भी पढ़े:
ईडी के डायरेक्ट संजय मिश्रा को एक वर्ष का और सेवा विस्तार दिया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation