भारत का पहला 'वॉटर प्लस' शहर बना इंदौर, जानें विस्तार से

Aug 13, 2021, 13:03 IST

गौरतलब है कि ‘वॉटर प्लस’ की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे. इसमें से सिर्फ 33 शहरों को जमीनी सत्यापन के लिये उचित पाया गया था.

Indore has become India's first 'water plus' city: CM Shivraj Singh Chouhan
Indore has become India's first 'water plus' city: CM Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 अगस्त 2021 को बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला 'वॉटर प्लस' शहर घोषित किया गया है. उन्होंने ट्वीट किया कि सफाई के प्रति अपने समर्पण और दृढ़ इच्छा के लिए इंदौर पूरे देश के सामने एक उदाहरण रहा है.

इंदौर को यह उपलब्धि मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही शहर के नागरिकों को बधाई दी है. इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मौके पर शहरवासियों को बधाई दी.

देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे

गौरतलब है कि ‘वॉटर प्लस’ की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे. इसमें से सिर्फ 33 शहरों को जमीनी सत्यापन के लिये उचित पाया गया था. जमीनी सत्यापन में इंदौर शहरवासियों की मेहनत ने एक बार फिर इतिहास रचा है. स्वच्छता भारत मिशन शहरी के तहत देश के शहरों का विभिन्न स्वच्छता मानकों के आधार पर परीक्षण किया जाता है. इसमें ओडीएफ प्लस, ओडीएफ डबल प्लस और वॉटर प्लस की श्रेणियां हैं.

वॉटर प्लस का प्रमाण-पत्र किन शहरों को दिया जाता है

वॉटर प्लस का प्रमाण-पत्र उन शहरों को दिया जाता है, जिन्होंने ओडीएफ डबल प्लस के सभी मानकों को पूर्ण किया हो. साथ ही आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अवशिष्ठ मल-जल को उपचार के बाद ही पर्यावरण में छोड़ा जाता हो. ट्रीटेड वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग भी सुनिश्चित किया जाता है. जो शहर इन मानकों पर खरा उतरता है उन्हें ही वॉटर प्लस घोषित किया जाता है.

कब किया गया था यह सर्वे

इंदौर में वॉटर प्लस का सर्वे 9 से 14 जुलाई के बीच हुआ था. केंद्रीय टीम ने शहर में लगातार 5 दिनों तक घूमकर सभी पैमानों पर जांच की थी. टीम ने कम्युनिटी टॉयलेट पब्लिक टॉयलेट  के साथ 11 पैरामीटर पर इंदौर शहर में सर्वे किया था.

केंद्रीय टीम ने इंदौर शहर में 11 पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए शहर की करीब 200 लोकेशनों का सर्वे किया था. जहां हर पैमाने पर खरा उतरने के बाद ही इंदौर शहर को यह उपलब्धि मिली है. खास बात यह है कि इस उपबल्धि के बाद इंदौर शहर का स्वच्छता रैंकिंग में लगातार 5वीं बार नंबर-1 बनने का दावा भी मजबूत हो गया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News