International Civil Aviation Day 2021: हर साल 7 दिसंबर को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में हवाई यात्रा में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की भूमिका और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है.
इसे आधिकारिक रूप से पहली बार साल 1996 ई में मनाया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी. विश्वभर में सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए नागरिक उड्डयन के महत्व को रेखांकित करते हुए साल 2013 से यह दिवस हर साल मनाया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का उद्देश्य
इसके साथ ही इस दिवस का उद्देश्य विश्व के सभी देशों में सामाजिक और आर्थिक विकास में विमानन क्षेत्र के महत्व को उजागर करना है. अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) हर साल 7 दिसंबर को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस दिवस का आयोजन करता है.
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य वायु परिवहन की सुरक्षा और दक्षता को बढ़ावा देने के साथ ही हवाई परिवहन में अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन की भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को साल 1994 में आईसीएओ की 50वीं वर्षगांठ गतिविधियों के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया था. साल 1996 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 07 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 1996 में कनाडाई सरकार की सहायता से 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी. आईसीएओ संयुक्त राष्ट्र संघ का एक हिस्सा है. इसका काम विमानन सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का विकास करना है.
इस दिवस का विषय क्या है?
दरअसल हर पांच साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ‘अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस’ के लिए एक विशेष थीम की स्थापना करता है. वैश्विक उड्डयन विकास के लिए नवाचार को आगे बढ़ाना (Advancing Innovation for Global Aviation Development) परिषद ने साल 2023 तक यही थीम रखने का फैसला किया है.
इंडस्ट्री को सबसे बड़ा झटका
हालांकि इस साल विश्वभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से इस इंडस्ट्री को सबसे बड़ा झटका लगा है. इस जानलेवा वायरस के प्रसार को धीमा या रोकने के लिए ज़्यादातर देशों ने अपनी विमान सेवाएं रोक दी हैं. इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है.
इस दिवस का महत्व
इस दिन को मनाना इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि इस दिन आईसीएओ के सभी सदस्य एक मंच पर इकट्ठा होते हैं और शिकागो कन्वेंशन का चार्ट बनाते हैं, जो आसमान नागरिक उड्डयन सेवाओं के दौरान दिशा निर्देशों और नियमों का पालन करता है. वतर्मान में आईसीएओ 193 देशों के विमानन नियमों का ध्यान रखता है.
नागरिक उड्डयन क्षेत्र में वर्तमान में प्रत्येक दिन एक लाख से भी अधिक उड़ानों मे 10 मिलियन से अधिक यात्री सफर करते हैं. विमानन क्षेत्र वैश्विक रूप से 62 मिलियन से अधिक लोगों को रोज़गार प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation