Interpol Metaverse: इंटरपोल ने दिल्ली में चल रही 90वीं महासभा के दौरान दुनिया भर में कानून प्रवर्तन के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए पहले 'मेटावर्स' को लांच किया है. इसकी मदद से इंटरपोल के मुख्यालय से सीधे जुड़ा जा सकता है. साथ ही ही किसी भी इंटरनेशनल मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी को साझा किया जा सकता है.
INTERPOL has entered the #Metaverse 👾 https://t.co/k6OrS7SPZs pic.twitter.com/H5DbNuU8gc
— INTERPOL (@INTERPOL_HQ) October 20, 2022
इंटरपोल 'मेटावर्स' के बारें में:
इंटरपोल 'मेटावर्स' के माध्यम से दुनिया भर से इंटरपोल के नेटवर्क से आसानी से जुड़ा जा सकता है. जो किसी भी जाँच में मदद कर सकता है. इसकी मदद से इंटरपोल मुख्यालय से वर्चुअल माध्यम से जुड़ा जा सकता और वहां कार्य कर रहे अधिकारियों से सीधे जुड़ा जा सकता है.
इंटरपोल 'मेटावर्स' की उपयोगिता:
- इस 'मेटावर्स' की मदद से फोरेंसिक जांच और अन्य पुलिस कौशल में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से सीधे जुड़ा जा सकता है.
- इस नई सुविधा को इंटरपोल के सुरक्षित क्लाउड के माध्यम से प्रदान की गई है. यह वर्तमान में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा उपयोग के लिए पूरी तरह से कार्य करेगा.
- इसके विकास के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने इंटरपोल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य के साथ भागीदारी की है.
- इंटरपोल मेटावर्स कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के अवसर प्रदान करेगा, जो एक सुरक्षित भविष्य के सृजन में मदद करेगा.
- यह इंटरपोल के सदस्यों देशों को एक मंच पर लाने का काम करेगा.
इंटरपोल की 90वीं महासभा:
इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक नई दिल्ली में आयोजित की गयी है. इसके उद्घाटन सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया था. साथ ही इसके समापन सत्र को गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया है.
इंटरपोल 'मेटावर्स' आगे की राह:
इंटरपोल ने कहा कि अपराधी पहले से ही आभासी माध्यम का फायदा उठा रहे थे. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने मेटावर्स को परिभाषित करने और नियंत्रित करने की पहल में चेतावनी दी है कि सोशल इंजीनियरिंग घोटाला, गलत सूचना का प्रेषण और हिंसक अतिवाद इस तंत्र के लिए चुनौती हो सकती है.
आगे आने वाले समय में बच्चों को लक्षित करने वाले अपराध,मनी लॉन्ड्रिंग, डेटा चोरी,वित्तीय धोखाधड़ी, रैंसमवेयर, फ़िशिंग, और यौन उत्पीड़न मेटावर्स में होने की उम्मीद है.
इंटरपोल के बारें में:
इंटरपोल एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण में मदद करता है. इंटरपोल के दुनिया भर में सात क्षेत्रीय ब्यूरो है. इसके 195 सदस्य देश है. इसकी स्थापना 7 सितम्बर 1923 को की गयी थी. इसका मुख्यालय लियॉन, फ्रांस में स्थित है. वर्तमान में इसके महासचिव जुर्गन स्टॉक है, जो जर्मनी के संघीय आपराधिक पुलिस कार्यालय के पूर्व उप प्रमुख है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation