भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वर्ष 2017-2018 में 450 स्टेशनों पर 1100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. आईआरसीटीसी देशभर के रेल परिसरों में सस्ते दर पर स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के अपने प्रयास के तहत यह काम कर रही है.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
• इन मशीनों के लगने के बाद रेल यात्रियों को कम कीमत में शुद्ध पानी पीने को मिलेगा.
• इन मशीनों से महज एक रुपये में 300 मिली लीटर पानी मिलेगा तथा एक लीटर पानी 5 रुपए, दो लिटर 8 रुपए और एक कैन पानी 20 रुपए में उपलब्ध होगा.
• रेल मंत्रालय ने कहा कि ये वाटर वेंडिंग मशीनें (डब्ल्यूवीएम) सस्ते दर पर पेयजल उपलब्ध कराएंगी और इस पहल से करीब 2,000 लोगों के लिये रोजगार का सृजन करने में मदद मिलेगी.
• रेल मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में देश में 345 स्टेशनों पर 1106 डब्ल्यूवीएम हैं. मामूली दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में डब्ल्यूवीएम लगाने की परियोजना शुरू की गयी थी.
• इन मशीनों से रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) तकनीक से शुद्ध जल मिलता है. डब्ल्यूवीएम को 24 घंटे स्वचालित या हाथ से संचालित किया जाता है.
• रेल मंत्रालय ने कहा कि इन मशीनों से मिलने वाला पानी बोतलबंद मिनरल वाटर से भी सस्ता होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation