जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री होंगे. वे 27 दिसंबर 2017 को शपथ लेंगे. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक होंगे. शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया.
यह भी पढ़ें:गुजरात में बीजेपी लगातार छठी बार जीत दर्ज की
जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक तौर पर महत्वूपर्ण मंडी क्षेत्र के पहले नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. मंडी में ज्यादा सीटें होने के कारण उसे अहम माना जाता है. हिमाचल प्रदेश के अब तक के ज्यादातर मुख्यमंत्री शिमला, कांगड़ा और सिरमौर इलाके से होते थे. मंडी में 10 विधानसभा सीटें हैं जबकि कांगड़ा में 15 विधानसभा सीटें हैं. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मंडी की 10 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया था.
गौरतलब है कि भाजपा ने 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री की रेस में केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा को पीछे छोड़ा है.
जयराम ठाकुर के बारे में:
• जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के टांडी में हुआ.
• जयराम ठाकुर मंडी के एक किसान परिवार से आते हैं.
• जयराम ठाकुर ने वर्ष 1998 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था. उन्होंने इसके बाद मुड़कर नहीं देखा एक के बाद एक लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है.
• उन्होंने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिर्विसटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और यूनिर्विसटी के दिनों में ही राजनीति में कदम रखने का फैसला किया.
• जयराम ठाकुर ने वर्ष 2010 से वर्ष 2012 तक धूमल सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के तौर पर काम किया.
• जयराम ठाकुर इससे पहले की भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और वर्ष 2006 से वर्ष 2009 के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें प्रशासनिक और सांगठनिक कामों का अनुभव है.
हिमाचल प्रदेश देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य बना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation