जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा को यूएपीए ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया

Oct 7, 2022, 20:16 IST

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार को केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, (यूएपीए) न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Justice Dinesh Kumar Sharma appointed as the Presiding officer of the UAPA Tribunal
Justice Dinesh Kumar Sharma appointed as the Presiding officer of the UAPA Tribunal

केंद्र सरकार ने जस्टिस दिनेश कुमार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, (यूएपीए) न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। शर्मा दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायधीश हैं और उन्हें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगियों के मामले में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

उन्हें पांच साल के लिए पीएफआई और उसके सहयोगियों पर प्रतिबंध की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया है। पीएफआई संगठन के कार्यालयों और उसके पदाधिकारियों के आवासों पर तलाशी अभियान के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त करने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है।

पीएफआई के सहयोगी संगठन कौन से हैं?

  • रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ)
  • अखिल भारतीय इमाम परिषद (एआईसी)
  • कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई)
  • राष्ट्रीय महिला मोर्चा
  • मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय परिसंघ (एनसीएचआरओ)
  • जूनियर फ्रंट एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल

क्या है पीएफआई पर बैन का कारण?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएफआई विदेशों से सुसंगठित और संरचित तरीके से पर्याप्त मात्रा में धन जुटा रहा है। संगठन से यह भी पता चला कि पीएफआई विदेशों में धन जुटा रहा था और गुप्त और अवैध तरीकों से उनका भारत में हस्तांतरण कर रहा था।

पीएफआई क्या हैं?

PFI का मतलब होता है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया। यह एक भारतीय मुस्लिम राजनीतिक संगठन है जो मुस्लिम अल्पसंख्यक राजनीति की एक कट्टरपंथी और विशिष्ट शैली पर आधारित है। संगठन का गठन हिंदुत्व समूहों का मुकाबला करने के लिए किया गया था और भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा (यूएपीए), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत 28 सितंबर, 2022 को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News