Southern Command Chief: लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिस कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया है. लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह भारतीय सेना के कई डोमेन में कम कर चुके है. साथ ही वह कई प्रमुख अभियानों को लीड कर चुके है.
लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने दक्षिणी कमान के पुणे मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया है. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से पढ़े हुए है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कमान संभालने के बाद पुणे के दक्षिणी कमान युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.
Lieutenant General Ajai Kumar Singh assumed the command of #SouthernCommand today. In a solemn ceremony, #ArmyCommander paid tribute to #Bravehearts at Command War Memorial, #Pune & reviewed the Guard of Honour.#IndianArmy #InStrideWithTheFuture@IaSouthern pic.twitter.com/6SVUEpPPW1
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) November 1, 2022
लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह के बारें में:
- लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र है.
- लेफ्टिनेंट जनरल अजय दिसंबर 1984 में 7/11 गोरखा राइफल्स में शामिल हुए थे. साथ ही उन्होंने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर 1/11 गोरखा राइफल्स की भी कमान संभाली थी.
- उन्होंने कश्मीर घाटी में एक फ्रंटलाइन काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और उत्तर पूर्व में त्रिशक्ति कोर की भी कमान संभाली थी.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने रक्षा मंत्रालय (सेना), नई दिल्ली के एकीकृत मुख्यालय में कमांडो विंग, बेलगाम में प्रशिक्षक, सैन्य संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है.- ऑपरेशनल लॉजिस्टिक एंड स्ट्रैटेजिक मूवमेंट के महानिदेशक के साथ-साथ विभिन्न निर्देशात्मक और स्टाफ नियुक्तियों की भी कमान संभाली है.
- वह नेपाल में भारत के दूतावास में प्रभारी अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है.
भारतीय सेना का दक्षिणी कमान:
भारतीय सेना का दक्षिणी कमान 1895 से ही एक्टिव है. इस कमान का उपयोग कई देशी रियासतों के आधुनिक भारत में एकीकरण के दौरान किया गया था. 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों के दौरान भी यहाँ से कई प्रमुख ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है.
दक्षिणी कमान का स्ट्रक्चर:
दक्षिणी कमान में दो कोर और दो सैन्य क्षेत्र शामिल है. इन दो क्षेत्रों में महाराष्ट्र गोवा और गुजरात क्षेत्र और दूसरे क्षेत्र में आंध्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल क्षेत्र शामिल है. वर्ष 2005 में इसके अधिकार क्षेत्र में परिवर्तन कर नया दक्षिण पश्चिमी कमान स्थापित किया गया था.
इसे भी पढ़े
चीन ने अपने स्पेस स्टेशन का तीसरा और अंतिम मॉड्यूल 'मेंगटियन' किया लांच, जानें इसके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation