मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2018: कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल की

Dec 12, 2018, 10:40 IST

कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर 15वीं विधानसभा के इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसने 15 साल पुरानी भाजपा सरकार को बड़ा झटका दिया है.

Madhya Pradesh Legislative Assembly Election 2018
Madhya Pradesh Legislative Assembly Election 2018

मध्य प्रदेश (एमपी) विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 230 सीटों पर मतगणना खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर 15वीं विधानसभा के इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसने 15 साल पुरानी भाजपा सरकार को बड़ा झटका दिया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम में कांग्रेस पार्टी 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को 116 सीटें चाहिए. वहीं, बीजेपी के खाते में 109 सीटें गई हैं जबकि बीएसपी को 2, एसपी को 1 और 4 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं.

कांग्रेस ने 114 सीटों के रुझान और दो सहयोगियों की सीटें हासिल कर 230 सीटों के सदन में बहुमत का दावा किया. कांग्रेस ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सरकार बनाने का पत्र भेज दिया.

 

मध्य प्रदेश में मतगणना के लिए करीब 15 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था. एमपी में 51 मतगणना केंद्र बनाए गए थे. सभी जिला मुख्यालय में एक सेंटर जरूर बनाया गया था.

 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम:

पार्टी

जीता

गिनती

कुल

बहुजन समाज पार्टी

2

0

2

भारतीय जनता पार्टी

109

0

109

कांग्रेस

114

0

114

समाजवादी पार्टी

1

0

1

निर्दलीय

4

0

4

कुल

230

0

230

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसे सियासी समीकरण बने कि मतगणना के दिन आधी रात को भी सरकार बनाने के गणित तय हो रहे हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में सभी सीटों पर कुल 2,899 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं और 5 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इस चुनाव में 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी किस्‍मत आजमाई थी. बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी.

 

 

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव नतीजे: राजस्थान में कांग्रेस 91 सीटों पर आगे

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News