मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 26 फरवरी 2017 को साउथैम्पटन को 3-2 से हराते हुए पांचवीं बार इंग्लिश फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया.
स्वीडन के स्टार फुटबॉलर जलाटिन इब्राहिमोविक के शानदार दो गोल की बदौलत इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह ख़िताब जीता.
मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिये स्टार बनने वाले इब्राहिमोविक ने 87वें मिनट में एक और गोल करके अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी और ऐतिहासिक जीत भी टीम के खाते में डाल दी.
इब्राहिमोविका का सत्र का यह 26वां गोल था. इसके बाद मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने खिताब 3-2 से जीत लिया.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के बारे में:
• मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में स्थित एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब है जो विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक है.
• वर्ष 2008-09 प्रीमियर लीग और 2008 फीफा क्लब विश्व कप जीतने के साथ ही मैनचेस्टर युनाइटेड इंग्लिश चैंपियन और क्लब विश्व कप के श्रेष्ठ धारक बन गये.
• क्लब इंग्लिश फुटबॉल क्लब के इतिहास में सबसे सफल क्लबों में से एक है.
• क्लब का गठन 1878 में न्यूटन हीथ में न्यूटन हीथ के नाम से लंकाशायर और यॉर्कशायर रेलवे डिपो की वर्क टीम के रूप में किया गया था.
• क्लब का उपनाम "रेड डेविल्स" है.
• क्लब ने 20 इंग्लिश लीग खिताब और 12 बार FA कप जीतने का संयुक्त रिकॉर्ड भी बनाया है.
इंग्लिश फुटबॉल लीग के बारे में:
• इंग्लिश फुटबॉल लीग कप को लीग कप के रूप में भी जाना जाता है.
• यह इंग्लिश फुटबॉल लीग द्वारा आयोजित किया जाता है.
• मैनचेस्टर सिटी के वर्ष 2016 लीग कप का विजेता रहा था.
• फुटबॉल लीग कप का पहला प्रतियोगिता वर्ष 1960-61 में आयोजित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation