पेशेवर फुटबॉल क्लब मोहन बागान एवं भारत के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा मुंबई में 25 अप्रैल 2016 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
लालपेखलुआ को फुटबॉल प्रेमियों से सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए, उन्होंने वोटिंग में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, बिकाश जेरु, डेविड लारिनमुआना एवं धनचंद्र सिंह को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.
पूर्वी बंगाल के लिए आई-लीग में खेलने वाले नाईजीरिया के स्ट्राइकर रंति मार्टिंस को सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आई लीग विजेता बेंगलुरु एफसी टीम में खेलने वाले मणिपुर में जन्मे उदांता सिंह को यंग प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त हुआ. बेंगलुरु एफसी के कोच एशली वेस्टवुड को कोच ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया.
देबजीत मजुमदार को फैन्स प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त हुआ.
जेजे लालपेखलुआ
• 7 जनवरी 1991 को मिज़ोरम में जन्में जेजे लालपेखलुआ एक भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयन टीम के लिए खेलते हैं.
• उन्होंने सैफ (एसएएफएफ) कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एकमात्र गोल किया था.
• उन्होंने श्रीलंका में आयोजित दक्षिण एशियन खेलों में अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया.
मोहन बागान ए.सी.
• मोहन बागान एथलेटिक क्लब कोलकाता का एक पेशेवर फुटबॉल क्लब है.
• इसकी स्थापना 1889 में भूपेन्द्र नाथ बोस द्वारा की गयी, यह भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है.
• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा इसे 1989 में भारतीय राष्ट्रीय क्लब की उपाधि दी गयी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation