दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई
चीन ने हाल ही में हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया. चीन ने नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल DF-17 बनाई है. यह मिसाइल अमेरिकी और भारत रक्षा प्रणालियों को तबाह करने की सक्षम है. यह 7,680 मील प्रति घंटे की गति तय करने में सक्षम है. राजनयिक ने बताया कि इस दौरान मिसाइलों ने लगभग 1,400 किलोमीटर की दूरी तय की.
रेलवे द्वारा मानकीकरण की योजना तैयार की जाएगी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में किये जा रहे व्यवस्था परिवर्तन के बारे में बताया कि भारतीय रेल डिब्बों की संख्या के संदर्भ में ट्रेनों के मानकीकरण की योजना बनाई जा रही है, ताकि सभी ट्रेन सभी रूट पर चल सकें. जल्द ही सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे और ये ट्रेनें किसी भी मार्ग पर चल सकेंगी.
जीएसटी में छोटे कारोबारियों को राहत देने हेतु कदम उठाये गये
सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के तहत एकीकृत कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले मैन्युफैक्चर्स के लिए एक फीसदी की निचली दर को अधिसूचित कर दिया है. इसके अलावा इस विकल्प को अपनाने वाले व्यापारियों के लिए भी नियमों को आसान किया गया है. इसके अलावा कम्पोजिशन करदाता को सामान्य करदाता की तरह विस्तृत रिकार्ड रखने की भी जरूरत नहीं होगी.
ढाई रुपये के नोट के 100 साल पूरे हुए
ढाई रुपये के नोट को छपे हुए आज पूरे 100 साल हो गए हैं. ढाई रुपये के नोट को इंग्लैंड में हैंडमेड पेपर पर प्रिंट किया गया था. ढाई रुपये के नोट की तब वैल्यू एक डॉलर के बराबर हुआ करती थी. इसे 2 जनवरी, 1918 के दिन ब्रिटिश गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया था.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रैकर रिफाइनरी आरंभ की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation