दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज भारत पहुंचेंगे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वैश्विक राजनीति की दृष्टि से यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मैंक्रों के इस दौरे पर भारत और फ्रांस के बीच हिंद महासागर को लेकर अहम समझौता होने की संभावना है. इसको लेकर पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच चर्चा हो सकती है.
एशिया कप तीरंदाजी में राजनगर के गोरा हो को स्वर्ण पदक मिला
बैंकॉक में आयोजित एशियन आर्चरी चैंपियनशिप के टीम इवेंट में भारतीय पुरुष आर्चरी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. विजेता टीम में सरायकेला-खरसावां जिला निवासी गोरा हो भी शामिल हैं. सरायकेला के दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी से प्रशिक्षित गोरा के लिए यह पहला मौका है जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किया है.
इच्छा मृत्यु पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ आज फैसला सुना सकती है
सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर फैसला सुना सकता है जिसमें मरणासन्न व्यक्ति द्वारा इच्छा मृत्यु के लिए लिखी गई वसीयत (लिविंग विल) को मान्यता देने की मांग की गई है. आपको बता दें कि 'लिविंग विल' एक लिखित दस्तावेज होता है जिसमें कोई मरीज पहले से यह निर्देश देता है कि मरणासन्न स्थिति में पहुंचने या रजामंदी नहीं दे पाने की स्थिति में पहुंचने पर उसे किस तरह का इलाज दिया जाए.
टीडीपी के दोनों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना इस्तीफा सौंपा
केंद्र सरकार में टीडीपी के दोनों मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मोदी सरकार में अशोक गजपति राजू नागरिक उड्डयन मंत्री और वाईएस चौधरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से राष्ट्रीय पोषण मिशन आरंभ किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation