दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत और रूस के मध्य द्विपक्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के आंतरिक सुरक्षा मंत्री व्लादिमीर कोलोकोल्त्सेव ने दोनों देशों के मंत्रालयों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये. दोनों देशों ने नशीले पदार्थ एवं मानव तस्करी और आर्थिक अपराधों पर रोकथाम जैसे सुरक्षा के मुद्दों पर सहयोग पर बल दिया गया है.
भारत और यूनान के मध्य हवाईसेवा समझौता
यूनान के विदेश मंत्री निकोस कोट्जियास ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया और हवाई सेवा शुरू करने सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
यह भी पढ़ें: भारत और रूस के मध्य द्विपक्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर
राष्ट्रपति ने आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार प्रोफेसर हिरोशी मारुई को प्रदान किया
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने जापान के प्रोफेसर हिरोशी मारुई को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर राष्ट्रपति ने प्रतिष्ठित भारतविद् पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रोफेसर हिरोशी मरुई को बधाई दी और इंडोलजी में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया.
इवांका ट्रंप जीईएस में हिस्साप लेने के लिए भारत पहुंचीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रम्प हैदराबाद में शुरू हो रहे तीन दिन के वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके इवांका के भारत आने की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: मूडीज़ ने भारत की बॉन्ड रेटिंग में बढ़ोतरी की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation